24.7 C
Ranchi
Advertisement

Numerology: बातों के जाल में फंसाने वाले होते हैं इस मूलांक वाले लोग,क्या आप भी हैं इनमें से एक

Numerology: अगर आप भी इन मूलांकों में से किसी एक से हैं तो यकीन मानिए आपमें वो जादू है जो सबको दीवाना बना सकता है.

Numerology : क्या आपने कभी किसी ऐसे शख्स से मुलाकात की है जो केवल कुछ ही मिनटों में आपको अपनी बातों से इस कदर बांध लेते हैं कि आप खुद को उसका फैन बना बैठते हैं.अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके बोलने का तरीका, हाजिरजवाबी और व्यवहार इतना प्रभावशाली होता है कि वे बिना ज्यादा कोशिश किए लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं.इनकी पर्सनैलिटी इतनी स्मार्ट और आकर्षक होती है कि कोई भी इनसे आसानी से बच नहीं पाता है.आइए जानते हैं वो कौन-सा मूलांक है जिसके लोग इस खासियत के लिए जाने जाते हैं और जानें कहीं आप भी तो उनमें शामिल नहीं हैं.

मूलांक 3 करिश्माई और प्रभावशाली व्यक्तित्व

  • ग्रह स्वामी: बृहस्पति (गुरु)
  • कैसे होते हैं: मूलांक 3 वाले लोग शानदार कम्युनिकेशन स्किल्स के मालिक होते हैं. इनकी बातों में गहराई और असर होता है. ये लोग भीड़ में भी अलग दिखते हैं.
  • खासियत: जब ये किसी को पसंद करते हैं तो बातों और हाजिरजवाबी से सामने वाले को दीवाना बना देते हैं.

मूलांक 5 चालाक, फुर्तीले और फ्लर्टी नेचर

  • ग्रह स्वामी: बुध
  • कैसे होते हैं: ये लोग बेहद स्मार्ट, एडॉप्टेबल और तेज दिमाग वाले होते हैं. किसी भी सिचुएशन में तुरंत प्रतिक्रिया देना इनकी खासियत है.
  • खासियत: इनका ह्यूमर सेंस और फ्लर्टिंग टोन लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हर दिल इनकी ओर खिंचा चला आता है.

मूलांक 6 आकर्षक और रोमांटिक व्यक्तित्व

  • ग्रह स्वामी: शुक्र
  • कैसे होते हैं: मूलांक 6 वाले लोग बहुत चार्मिंग, रोमांटिक और दिल से कलाकार होते हैं. इनमें एक प्राकृतिक आकर्षण होता है. जिससे लोग उनकी ओर खींचते हैं.
  • खासियत: ये लोग अपने लुक्स, बोलचाल और सॉफ्ट नेचर से सामने वाले को जल्दी इम्प्रेस कर लेते हैं. इन्हें जानने के बाद कोई भी इन्हें भूल नहीं पाता है.

Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं

Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम

Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel