25.1 C
Ranchi
Advertisement

Numerology: इस दिन जन्मे लोगों की होती है लव मैरिज, लेकिन खूब होते हैं लड़ाई झगड़े

Numerology: आइये जानते हैं के वे कौन सी तारीख है जिस दिन जन्मे लोगों की अक्सर लव मैरिज होती है और इनके रिलेशनशिप में अक्सर झगड़े होते हैं.

Numerology: ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास तारीखों पर जन्म लेने वाले लोग प्यार में बहुत तेज होते हैं. ऐसे लोग जल्दी किसी से दिल लगा बैठते हैं और अक्सर लव मैरिज की ओर बढ़ते हैं. लेकिन जितनी जल्दी ये प्यार करते हैं, उतनी ही जल्दी इनके रिश्ते में तकरार भी शुरू हो जाती है. इनके रिश्ते में गहरा जुड़ाव तो होता है, पर साथ ही छोटे-छोटे बातों पर झगड़े भी आम होते हैं. तो आइये जानते हैं के वे कौन सी तारीख है जिस दिन जन्मे लोगों की अक्सर लव मैरिज होती है और इनके रिलेशनशिप में अक्सर झगड़े होते हैं.

6, 15, 24 तारीख – अंक 6 (शुक्र ग्रह)

इस तारीख को जन्मे लोग बहुत रोमांटिक और प्यार करने वाले होते हैं. इन्हें खूबसूरत चीजें और रिलेशनशिप में प्यार जताना बहुत पसंद होता है. ये जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाते हैं और लव मैरिज की संभावना ज्यादा होती है. लेकिन ये बहुत पजेसिव होते हैं, जिससे अक्सर झगड़े हो जाते हैं. कई बार शक की वजह से भी रिश्ता तनाव में आ जाता है.

ये भी पढ़ें: Numerology: बात-बात पर चिढ़ जाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, नाक पर रहता है हमेशा गुस्सा

ये भी पढ़ें: Numerology: पति को उंगलियों पर नचाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानिए कौन-सी है वो खास संख्या

5, 14, 23 तारीख – अंक 5 (बुध ग्रह)

इन तारीखों पर जन्मे लोग बहुत स्मार्ट और बातों से लोगों को आकर्षित करने वाले होते हैं. ये जल्दी दोस्त बनाते हैं और कई बार प्यार में भी जल्दी पड़ जाते हैं. लेकिन इनका मूड जल्दी-जल्दी बदलता है, जिससे रिश्ते में टकराव हो सकता है. इन्हें आजादी पसंद होती है, इसलिए जब पार्टनर कंट्रोल करने लगे तो बहस हो जाती है.

2, 11, 20, 29 तारीख – अंक 2 (चंद्र ग्रह)

इस नंबर वाले लोग बहुत भावुक और समझदार होते हैं. ये अपने प्यार को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं और गहराई से प्यार करते हैं. लेकिन ये बहुत जल्दी दिल से सोचने लगते हैं, जिससे छोटी-छोटी बातों का भी बुरा मान जाते हैं. अगर पार्टनर की बात समझ में ना आए तो झगड़ा बढ़ सकता है.

9, 18, 27 तारीख – अंक 9 (मंगल ग्रह)

इस नंबर पर जन्मे लोग बहुत पैशनेट और जोशीले होते हैं. ये अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन इनका गुस्सा जल्दी आ जाता है और ईगो भी बहुत होता है. रिश्ते में छोटी बातों पर भी बहस और टकराव हो जाता है. अगर इनका गुस्सा कंट्रोल में ना हो तो प्यार में दूरियां आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: आपका रिश्ता कितना मजबूत है? इन 10 संकेतों से पता लगाएं

ये भी पढ़ें: Anniversary Gifts For Wife: सालगिरह पर पत्नी को दीजिए ये खास गिफ्ट्स, जो आपके प्यार के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel