10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: 8 July को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: आज 8 जुलाई (8 July) को जन्म लेने वाले जातकों को कई बार धोखा भी मिल जाता है. साफ दिल के होने के कारण इनके चाहने वाले बड़ी संख्या में होते हैं.

Birthday Special Story: आज 8 जुलाई (8 July ) है, सबसे पहले 8 जुलाई को जन्मे लोगों को जन्मदिन (8 July Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जुलाई में जन्मे जातक अपने ज्यादातर निर्णय भावनाओं में आकर लेते हैं. ये अपने दिमाग की बजाय दिल की सुनना पसंद करते हैं. जिस कारण इन्हें कई बार धोखा भी मिल जाता है. साफ दिल के होने के कारण इनके चाहने वाले बड़ी संख्या में होते हैं. ये अगर एक बार कोई काम ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. आपकी प्रबंधन क्षमता कमाल की होती है.

आज जन्म लेने वाले जातकों का स्वभाव

इस मूलांक से प्रभावित जातक अत्यंत साहसी एवं धैर्यवान होते हैं.जीवन में सुख सुविधाओं का अभाव प्राय: बना ही रहता है. लक्ष्य प्राप्ति कठिन श्रम संघर्ष के बाद ही होती है. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व होने एवं अपने कार्यों में लीन रहने के कारण ये जातक प्राय: समाज से कटे रहते हैं. ऊपर से कठोर दिखाई देने वाले ये जातक सरस हृदय एवं कोमल भावनाओं से ओत-प्रोत होते हैं.

आज जन्म लेने वाले जातकों की आगामी वर्ष की सफलताएं 

इस वर्ष भाग्य प्रतिकूल रहेगा. बनते कार्यों में निराशा होगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. समाज में आपके प्रति भ्रामक धारणा बन सकती है. विश्वासपात्रों से धोखा संभव है. वर्ष उत्तराद्र्ध में अटके कार्यों में सफलता मिलेगी. न्याय के क्षेत्र में विजय मिलेगी. विरोधी परास्त होंगे. आर्थिक क्षेत्र में सुधार आएगा. अध्ययन में परिश्रम करने पर परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, सेना, पुलिस, वकालत, खनन, पशु चिकित्सा, ठेकेदारी, नगर पालिका आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. व्यवसाय की दृष्टिï से वर्ष उत्तराद्र्ध अनुकूल रहेगा. मशीनरी, लोहा, सीमेंट आदि व्यवसायों में उत्तम लाभ होगा. राजकीय सेवारत जातकों की अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन की इच्छा पूर्ण होगी. इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना हितकर रहेगा.

  • शुभ दिनांक : 3,5,8, 18, 20, 25, 29

  • शुभ अंक : 3, 8, 15, 18, 25, 27, 28, 31

  • शुभ वर्ष : 2023, 2025, 2027, 2029

  • ईष्टदेव : भगवान शिव तथा सरस्वती मां

  • शुभ रंग : लाल, हरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें