17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: 29 June को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: 29 जून को जन्मे लोगों को भावुकता पर नियंत्रण रखने पर प्रयासों में सहज ही सफलता मिलती है. जीवन के यौवन काल में लक्ष्य प्राप्ति कर समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने में सफल रहते हैं.

Birthday Special Story: आज 29 जून (29 June) है, सबसे पहले 29 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (29 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस मूलांक से प्रभावित जातक भावुक, संवेदनशील एवं चंचल प्रवृति के होते हैं. कल्पना की अधिकता प्राय लक्ष्य प्राप्ति में बाधक रहती है. भावुकता पर नियंत्रण रखने पर प्रयासों में सहज ही सफलता मिलती है. जीवन के यौवन काल में लक्ष्य प्राप्ति कर समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने में सफल रहते हैं.

आगामी वर्ष की सफलताएं

इस वर्ष आप अपनी सफलता से उत्साहित रहेंगे. भाग्य की प्रबलता अटके कार्यों की पूर्ति में सहायक रहेगी. आय वृद्धि के नए स्त्रोत बनेंगे. मित्रों एवं नाते रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. अधिकांश भौतिक इच्छाओं की पूर्ति होगी. अनुकूल महादशा विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने मे सहायक रहेगी. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा.

29 जून को जन्मे लोगों का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा

आर्थिक क्षेत्र में उन्नति होगी. बैंक, शिक्षा, सम्पादन, बीमा, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, वकालत, रेलवे आदि क्षेत्रों में करियर बनाने में सफल रहेंगे. व्यवसायी वर्ग कारोबार की प्रगति एवं लाभ से संतुष्ट रहेगा. नए कारोबारी संबंध बनेंगे. कारोबारी जगत में साख बढ़ेगी. नौकरीपेशा वर्ग के लिए वर्ष उपलब्धि पूर्ण रहेगा. अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन की इच्छापूर्ण होगी. लेखन कार्य में लगे जातकों को विशेष ख्याति मिलेगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

29 जून को जन्मे लोगों को सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा से लाभ मिलेगा

इस वर्ष शुक्र बुध वर्ष के स्वामी ग्रह बने हैं. अधिकांश जातकों को इस वर्ष आजीविका में अच्छी उपलब्धि कराएंगे. जून से जुलाई 2022 तक कुछ जातक अपने बल बूते पर जहां अच्छे रोजगार को प्राप्त कर लेंगे वहां बुध की उत्तम स्थिति वसात बौद्धिक कार्यों से जुड़े महानुभावों को सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा से लाभ उठाएंगें.

29 जून को जन्मे लोगों को माता पिता की ओर से कुछ परेशानी आ सकती है

अगस्त और सितम्बर में तकनीकि कार्य क्षेत्र से जुड़े महानुभावों को सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा से मिलेगी. इस वर्ष कुछ जातकों को वर्ष के उत्तरार्ध में अर्थात अक्टूबर से नवम्बर में माता पिता की ओर से कुछ परेशानी आ सकती है. दिसम्बर से लेकर जनवरी 2023 तक कुछ झंझटों के बाद कार्य सफलता का हर्ष होगा. फरवरी से मार्च तक सार्थक यात्रा व देशाटन पर खर्चा आगे चलकर लाभकारक सिद्ध होगा.

29 जून को जन्मे लोगों को परिश्रम से ही सफलता

अप्रैल से मई में मांगलिक कार्यों के आयोजन की योजना बनेगी. जून तक रूके हुए धन की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों को नियमित परिश्रम से ही सफलता अथवा लक्ष्य की सिद्धि होगी. ज्ञान वृद्धि के लिए पुखराज धारण करना हितकर होगा. महिलाएं शिव पूजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें