मुख्य बातें
Happy Teddy Day 2021 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: वेलेंटाइन वीक का चौथे दिन टेडी डे (Teddy Day) के तौर पर हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है. आमतौर लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है. ऐसे में इस दिन गिफ्ट के तौर पार्टनर से टेडी मिलना, उनके बचपन के सुनहरे दिनों को याद दिला देता है. यही कारण है कि महिला प्रेमियों के लिए ये दिन खास होता है. लेकिन, आप अपने प्यार को टेडी या पांडा के अलावा, कुछ खास शायरी, मैसेज, जोक्स, स्टेट्स और कोट्स भेजकर भी उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं. आइए देखते हैं….
