
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह।
हैप्पी रोज डे 2023

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या प्यारा सा उपहार दूं,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हैप्पी रोज डे 2023

मेरे प्यार और दीवानगी की नहीं है कोई हद
तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं रहता मुझे,
मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का,
मुझ पर किसी का हक भी नहीं तेरे सिवा.
हैप्पी रोज डे 2023

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख़्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज डे 2023

गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
हैप्पी रोज डे 2023

इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,
आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.
भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं.
हैप्पी रोज डे 2023

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
हैप्पी रोज डे 2023

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.
हैप्पी रोज डे 2023

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.
हैप्पी रोज डे 2023

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.
हैप्पी रोज डे 2023

