Happy New Year 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Greetings, SMS, Whatsapp, Facebook, Status, Pics, HD Photos, Wallpaper, GIF, Stickers: कोरोना काल के वजह से वर्ष 2020 जाना जाएगा. इधर, नए स्ट्रेन के बीच साल 2021 की उलटी गिनती शुरू गयी है. लेकिन लोगों के मन में नए साल से कई उम्मीदें और सकारात्मक भाव है. हालांकि, देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक स्थानों पर 31 तारीख की रात्रि (31st December Night) को नया साल मनाने की पाबंदी है. ऐसे में आप घर बैठे यहां से अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं ढेर सारी शुभकामनाएं (New Year Ki Hardik Shubhkamnaye 2021), फेसबुक, व्हाट्सएप्प, स्टेटस, इमेजेस, एचडी फोटो, ग्रीटिंग्स व एसएमएस....
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
Happy New Year
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर,
और ईश्वर दे आप को एक जक्कास न्यू इयर..
हैप्पी न्यू इयर…..
सोचो मत जिंदगी कैसी होगी,
सुबह के बाद शाम भी होगी,
ना डरना अंधेरे से,
जीते नही तो क्या हुआ,
हार के अनुभव से जीत भी होगी
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल,
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल
ज़िन्दगी की एक और नयी रात,
नया साल हैं दिल में तेरा ही अरमान,
तेरे ही ख़याल हैंए जान-ए-जान,
तेरी एक नजर का सवाल हैंकरते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं………
मस्त घटा है छाई
चारो ओर है पुरवाई
नए साल के नया दिन है आई
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई
नये साल की शुभ मंगल घड़ी है आयी
इसलिए आपको हमारे तरफ से नये साल की ढेर सारी बधाई
नये साल में नई खुशियों का फरमान है आया
आप हमेसा खुश रहो यही अरमान दिल में है आया
आप हमारे साथ हमेसा युही साथ बनाये रखना
इसलिए आपको हमने प्यार से गले है लगाया
नये साल में हमेसा अपना साथ बनाए रखना
नये साल ये दोस्ती फिर से निभाए रखना
कभी भूल से भी भूल मत जाना हमे
हमेसा इन रिश्तो को दिल से निभाए रखना
नये साल के सुबह के साथ
एक नया दिन एक नई आस के साथ
इसलिए आपको हमने विश किया
नये साल के ढेर सारी शुभकामना के साथ
फूलो ने खुशबु का जाम भेजा है
हवाओ के साथ ये अरमान भेजा है
आप हमेसा खुश रहना
नये साल ये हमने पैगाम भेजा है..
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2021 की मँगल कामनाएँ..
भुलाकर सारे दुख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
मुस्कुराओ खुलकर चाहे जो भी हो पल...
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के रंग...
नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.