10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chhoti Diwali 2021: माता लक्ष्मी की कृपा आप पर. . . इन संदेशों से अपनों को दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Chhoti Diwali 2021: हर साल दिवाली से एक दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर को मनाई जाएगी जबकि दिवाली का त्यौहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. इस मौकै पर आप शुभकामकना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं.

हर साल दिवाली से एक दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज को पूजा जाता है, जिससे जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर को मनाई जाएगी जबकि दिवाली का त्यौहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. इस मौकै पर आप शुभकामकना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं.

Happy Chhoti Diwali 2021: जगमग करते दीयों से भरी थाली

जगमग करते दीयों से भरी थाली

ऐसे ही आए आपके जीवन में उजियारी

सभी मिलकर मनाएं छोटी दिवाली

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकानाएं

Happy Chhoti Diwali 2021: इन दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग

इन दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग

सब और हो खुशिया जीवन में हो उमंग

छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं

Happy Chhoti Diwali 2021: अच्छे की बुरे पर विजय हो

अच्छे की बुरे पर विजय हो

हर जगह बस आप ही की जय हो

छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Choti Diwali

Happy Chhoti Diwali 2021: पल-पल से बनता है एहसास

पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhoti Diwali 2021: दीपावली का ये प्यारा त्योहार

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए आपके खुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

Happy Choti Diwali

Happy Chhoti Diwali 2021: दीपक के प्रकाश की तरह ही

दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो

बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर

छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

Happy Chhoti Diwali 2021: झिलमिलाते दीपों की आभा से

झिलमिलाते दीपों की आभा से

प्रकाशित ये दीपावली

आपके घर आँगन में,

धन, धान्य, सुख, समृद्धि

और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी छोटी दिवाली

Happy Chhoti Diwali 2021: पूजा से भरी थाली है

पूजा से भरी थाली है

चारों ओर खुशहाली है

आओ मिलके मनाएं ये दिन

आज छोटी दिवाली है

आपके और आपके परिवार को

ढेरों शुभकामनाएं

हैप्पी छोटी दिवाली

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें