24.1 C
Ranchi
Advertisement

Feng Shui Tips: चार गुने रफ्तार से भरेगी आपकी तिजोरी, अगर घर में रखेंगे ये बिल्ली

Feng Shui Tips: फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग मतलब हवा शुई मतलब पानी. इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप फेंगशुई के कुछ नियमों को अपने जीवन में इस्तेमाल करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

Feng Shui Tips: सभी लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोगों के जीवन में परेशानी आती है लेकिन उन्हे उस परेशानियों से छुटकारा कैसे पाए. चीनी वस्तु शास्त्र के बारे में हर कोई जनता है, लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता ये हर लोग नहीं जानते है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग मतलब हवा शुई मतलब पानी. इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप फेंगशुई के कुछ नियमों को अपने जीवन में इस्तेमाल करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. 

फेंगशुई कैट के फायदे

फेंगशुई में मानेको को एक संकेत देने वाली बिल्ली कहा जाता है और लोगों का मानना है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार फेंगशुई कैट बहुत शुभ होती है. फेंगशुई की माने तो इस कैट को घर पर रखने से घर में काफी ज्यादा शुभ होता है. वैसे तो ये बिल्ली बिल्कुल एक शोपीस की तरह दिखती है और इसे घर के कोने में रखने से घर की शोभा बढ़ती है. 

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: गरीबी को करना है जड़ से खत्म, तो आज ही अपनाएं फेंगशुई के नियम

फेंगशुई कैट रखने के नियम

  • फेंगशुई के कैट को रखने के कुछ खास नियम है. इस कैट को रखने से जितनी भी परेशानी होती है वो सभी दूर हो जाती है. 
  • फेंगशुई कैट के हर रंग के अपने मायने होते है. 
  • अगर आपको आर्थिक परेशानी है तो आपको अपने घर में सुनहरे रंग की कैट को अपने तिजोरी के पास रखना चहिए. 
  • अगर अपने लव लाइफ को आप मजबूत करना चाहते हैं तो अपने कमरे में लाल रंग की फेंगशुई कैट को रखना चाहिए. 
  • अगर बिजनेस और काम में किसी भी तरह का नुकसान हो रहा है तो आपने घर और कार्यालय में सुनहरे रंग की बिल्ली को रखनी चाहिए.  

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel