26.1 C
Ranchi
Advertisement

Eye Makeup for Party Function: वेडिंग फंक्शन में आई मेकअप से पाएं शानदार लुक, हर नजर थम जाएगी आपकी आंखों पर

Eye Makeup for Party Function: आई मेकअप आपके लुक को बेहतरीन बनाने में कारगर है. शादी में कई तरह के फंक्शन होते हैं तो ऐसे में हर गेटअप के साथ आप अलग आई मेकअप करें जिससे आपका लुक और भी अट्रैक्टिव लगे.

Eye Makeup for Party Function: वेडिंग सीजन चल रहा है और ऐसे में फंक्शन में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. सुंदर और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. आंख हमारे फेस का अहम हिस्सा है और इनकी सुंदरता से फेस का लुक भी बढ़ जाता है. आई मेकअप आपके लुक को बेहतरीन बनाने में कारगर है. अगर आप भी किसी शादी को अटेंड करने वाले हैं तो आप अलग-अलग फंक्शन के हिसाब से आई मेकअप कर सकते हैं.

हल्दी फंक्शन के लिए

हल्दी फंक्शन में लोग अधिकतर पीले कलर के कपड़े पहनते हैं. आप कलर के हिसाब से ही मेकअप करें. आंखों के ऊपर आप येलो या गोल्डन के साथ ऑरेंज या पिंक कलर आईशैडो के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. हल्के शिमर का यूज आंखों को और भी खूबसूरत बना देगा. आप आईलाइनर में ब्लैक या ब्राउन का इस्तेमाल करें और काजल के हल्के इस्तेमाल से आंखों को डिफाइन करें. 

यह भी पढ़ें: Makeup Tips for Fuller Lips: लिप्स को बनाएं ग्लैमरस और फुलर, मेकअप से पाएं परफेक्ट लुक

मेहंदी फंक्शन के लिए

मेहंदी के दिन आप मेकअप को लाइट रख सकते हैं. काजल का इस्तेमाल करें और आई शैडो में आप ऑलिव ग्रीन या गोल्डन ब्राउन का यूज कर सकते हैं. मस्कारा की मदद से पलकों को भी अच्छे तरीके से सेट करें.

संगीत या फिर कॉकटेल पार्टी

संगीत के दिन आप बोल्ड मेकअप लुक कर सकते हैं. इस दिन के लिए स्मोकी आई मेकअप परफेक्ट ऑप्शन है. ये आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक देने में कारगर है. बोल्ड कलर का यूज करें जो एक डेप्थ दे और इसमें शिमर का भी इस्तेमाल करें जो आंखों की खूबसूरती को और भी बढ़ा दे.

शादी के दिन के लिए

शादी के दिन के लिए आप स्मज्ड लाइनर कर सकते हैं और आईशैडो में आप गोल्डन कलर का इस्तेमाल करें. आप काजल को बोल्ड रख सकते हैं. अगर आप रेड साड़ी या ड्रेस पहन रहे हैं तो गोल्डन या फिर कॉपर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel