24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

नाम के पहले अक्षर से जानें लव लाइफ, ऐसा होता है E नाम वालों का प्रेम जीवन, पार्टनर से मिलता है इतना प्यार

E name personality traits and love life:ऐसे लोग जिनक नाम E अक्षर से शुरू होता उनको उपेक्षा या अनदेखी करना बिल्कुल पसंद नहीं, ख़ासकर प्रेमी/प्रेमिका से. प्यार के साथ पार्टनर बुद्धिमान भी हो, तो दोनों का संगम आपको सबसे अधिक प्रभावित करता है.

E name personality traits and love life: क्या आप जानते हैं की नाम का पहला अक्षर आपके बारे मै बहुत कुछ बताता है. जिन व्यक्तियों का नाम “E” अक्षर से शुरू होता है वैसे लोग बेहद फ्लर्ट होते हैं ‘ई’ अक्षर से आरंभ होने वाले नाम के लोग. अगर इन्हें खुशमिजाज पार्टनर मिल जाए, जो इनके फ्लर्ट अंदाज को भी अपना ले, तो ये रिश्ता बेस्ट बनता है.

कुछ ऐसा होता है E अक्षर वालों का प्रेम जीवन

ऐसे लोग जिनक नाम E अक्षर से शुरू होता उनको उपेक्षा या अनदेखी करना बिल्कुल पसंद नहीं, ख़ासकर प्रेमी/प्रेमिका से. प्यार के साथ पार्टनर बुद्धिमान भी हो, तो दोनों का संगम आपको सबसे अधिक प्रभावित करता है. वे थोड़े बातूनी क़िस्म के हैं और चाहते हैं कि पार्टनर भी आपको भरपूर रिस्पॉन्स दे.

E नाम की राशि वाले लोग बड़े ही उदार दिल के होते हैं

प्रेम जीवन की बात करें तो E नाम की राशि वाले लोगों को बुद्धिमान पार्टनर पसंद होता है, जिससे ये काफ़ी लंबे समय तक किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा कर सकें. ये लोग बड़े ही उदार दिल के होते हैं और यही कारण है कि इन्हें एक से अधिक बार किसी से प्रेम हो सकता है. लेकिन जिसके भी साथ रहते हैं, ईमानदारी से रहते हैं..

हंसी-मज़ाक की बहुत आदत होती है ‘ई’ अक्षर के नाम वालों को

जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है उन्हें हंसी-मज़ाक की बहुत आदत होती है. ये लोग बहुत मुंहफट होते हैं और निगेटिव लोगों से तुरंत दूरी बना लेते हैं. सभी चीज़ों को एक ऑर्डर में रखना चाहते हैं. स्वभाव से थोड़े दिलफेंक होते हैं इनका कब किस पर दिल आ जाए कोई नहीं कह सकता है. लेकिन जिसपर इनका दिल आ जाए उसे ये शिद्दत से चाहते हैं.

कुछ ऐसा होता है ‘ई’ अक्षर के नाम वालों का स्वभाव

ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं. हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है. इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं. जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं. इस नाम के लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते. इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है. प्यार को लेकर ये लोग उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है. शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते. लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub