31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Li-Fi बदलेगा इंटरनेट की दुनिया!

धीमें और झिलाऊ इंटरनेट से तंग आ चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हाँ, अब तक वाई-फाई तकनीक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक क्रांतिकारी तकनीक जल्द ही उनके पास आने की संभावना देखी जा रही हैं. आइये बताते हैं… वाई-फाई को अब भूल जाएं क्योंकि उसकी जगह अब लाई-फाई […]

धीमें और झिलाऊ इंटरनेट से तंग आ चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हाँ, अब तक वाई-फाई तकनीक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक क्रांतिकारी तकनीक जल्द ही उनके पास आने की संभावना देखी जा रही हैं. आइये बताते हैं…

वाई-फाई को अब भूल जाएं क्योंकि उसकी जगह अब लाई-फाई लेने वाला है. लाई-फाई की तकनीक इतनी आधुनिक और इसकी स्पीड इतनी तेज है कि आप मद्धिम रोशनी वाले बल्ब के नीचे खड़े होकर कुछ सेकेंड में अपनी पसंदीदा फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस तकनीक के इस्तेमाल से आप अपनी कल्पना को हकीकत में बदलते देख पाएंगे.

दरअसल, लाई-फाई यानी लाइट फिडेलिटी एक हाई स्पीड तकनीक है जो विजिबल लाइट कम्यूनिकेशन के जरिए डेटा का ट्रांसमिशन करती है. कहने का मतलब है कि यह तकनीक लाइट्स का इस्तेमाल करते हुए काफी तीव्र गति से डेटा का आदान-प्रदान करती है.

जर्मन वैज्ञानिक हेराल्ड हास ने इस नई तकनीक लाई-फाई को ईजाद किया है.

कल्पना करिए कि आपके आस-पास के सभी लाइटबल्ब्स वायरलेस हॉट्सपॉट्स के रूप में तब्दील हो जाएं और इन बल्बों से आपको तीव्र गति की इंटरनेट स्पीड मिलने लगे तो क्या होगा? यानी हर जगह आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी और इस इंटरनेट की स्पीड आपकी कल्पना से अधिक होगी.

इस तकनीक के हकीकत में तब्दील हो जाने पर आज की इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. समझा जाता है कि यह लाई-फाई तकनीक रेडियो तरंगों के ट्रांसमिशन पर आधारित वाई-फाई तकनीक से करीब 100 गुना तेज होने जा रही है.

ज्ञात है कि प्रयोगशाला में जांच के दौरान लाई-फाई तकनीक ने प्रति सेकेंड 224 गीगाबाइट की स्पीड प्राप्त की. इस तकनीक के जरिए 1 जीबी से ज्यादा की 18 फिल्में एक सेकेंड में डाउनलोड की जा सकेंगी. माना जा रहा है कि 2022 तक यह करीब 113 अरब डॉलर का बिजनेस करेगी.

लेकिन, लाइट पर आधारित यह तकनीक हमारी-आपकी इंटरनेट की दुनिया को कितना बदल पाती है, यह देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें