31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गंदे मोबाइल को धोइए रगड़-रगड़ कर…

आज के समय में मोबाइल फोन हर व्यक्ति के लिए सब कुछ है. बच्चे हो या बड़े सभी मोबाइल फ़ोन के बिना खुद को अधुरा मानते हैं. अक्सर मोबाइल यूज़ करते हुए वो पानी या नमी पा कर खराब हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं? कि अब आप अपना मोबाइल फ़ोन धो भी […]

आज के समय में मोबाइल फोन हर व्यक्ति के लिए सब कुछ है. बच्चे हो या बड़े सभी मोबाइल फ़ोन के बिना खुद को अधुरा मानते हैं. अक्सर मोबाइल यूज़ करते हुए वो पानी या नमी पा कर खराब हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं? कि अब आप अपना मोबाइल फ़ोन धो भी सकते हैं? चौंक गये न? लेकिन अब ऐसा होना मुमकिन है.

जी हाँ, जापानी कंपनी क्योसेरा एक ऐसा फोन बाजार में ला रही है जिसे साबुन से रगड़-रगड़कर धोया जा सकेगा. आप चाहें तो इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. डिग्नो रैफरे नाम के इस फोन को कंपनी दुनिया का पहला सोप फ्रूफ फोन कह रही है. फोन को किचन सिंक से लेकर वाशिंग मशीन तक कहीं भी धोया जा सकता है.

पानी मोबाइल का बहुत बड़ा दुश्मन है. यही वजह है कि बीते कुछ समय में कई कंपनियों ने कुछ हद तक पानी के हमले को झेल सकने वाले फोन बाजार में उतारे हैं. लेकिन इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जापानी कंपनी क्योसेरा ने डिग्नो रैफरे नामक फ़ोन तैयार किया है.

कंपनी का कहना है कि उनके विशेषज्ञों ने 700 बार मोबाइल की धुलाई करके इसका परीक्षण किया है.

डॉक्टर्स के अनुसार, बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं की संख्या के मामले में मोबाइल फोन टॉयलेट सीट को भी मात देता है. अगर यह बात सही है कि तो यह फोन इसका इलाज है. कंपनी के मुताबिक उसने 700 बार धुलाई करके इसका परीक्षण किया है. कंपनी का यह भी कहना है कि फोन को 43 डिग्री तक गर्म पानी में भी धोया जा सकता है.

डिगनो रैफर में पांच इंच की स्क्रीन दी गई है और यह एड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉलीपॉप संस्करण पर चलता है. 2 जीबी की रैम के साथ इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इससे ज्यादा जगह चाहें तो माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प भी है.

यह फोन शॉक और स्क्रैच प्रूफ भी है. धोने के बाद इसके पूरी तरह से सूखने का इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है. इसका टच पैनल तुरंत ही काम करने लगेगा.

यह 11 दिसंबर को जापान में लांच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें