10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया की मशाल पहुंची कानपुर, मेजबान सीएसजेएमयू ने स्वागत में बिछाईं पलकें

खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है. 25 मई से प्रदेश के 4 शहर लखनऊ , गौतम बुद्ध नगर गोरखपुर और वाराणसी में यह प्रतियोगिता शुरू होगी. 3 जून, 2023 तक इसका आयोजन किया जाएगा.

कानपुर. खेलो इंडिया की मशाल कानपुर पहुंच गई है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मशाल का भव्य स्वागत कमिश्नर डॉ राजशेखर, कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक सहित हर आम- ओ- खास ने किया. खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है.जिसके क्रम में आगामी 25 मई से प्रदेश के 4 शहर (लखनऊ गौतम बुद्ध नगर गोरखपुर और वाराणसी) में यह प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जो 3 जून, 2023 तक चलेगी.

विवि के गेट बना ऐतिहासिक पल का गवाह

बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट पर खेलो इंडिया मसाल का भव्य स्वागत करते हुए इसे विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में कार्यक्रम के अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा लाया गया. यहां पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में कुलगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.कमिश्नर डॉ राजशेखर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का शुभारंभ 2020 में भुवनेश्वर उड़ीसा से किया था. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं.हमारे प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि इसके तीसरे संस्करण की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है.

सीएसजेएमयू में जल्द बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने खेलो इंडिया गेम्स मसाल को लेकर कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल है कि प्रदेश में संपन्न हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका हमारे विश्वविद्यालय को भी मिल रहा है. विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ें.उन्हें खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त हों इसके लिए परिसर में विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण अतिशीघ्र कराने जा रहा है.कार्यक्रम संयोजक और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा आशीष कुमार दूबे ने बताया कि इस पर शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा दो और, एसएन सेन महाविद्यालय तथ महिला महाविद्यालय के द्वारा एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों दिव्य प्रस्तुति की गई.

इनकी मौजूदगी रही

विशाल कुमार, निमिषा सिंह कुशवाहा, क्रीडा सचिव डॉ आशीष कटियार, डा आरपी सिंह, मीडिया प्रभारी डा विशाल शर्मा, एनसीसी प्रभारी डॉ अंकित त्रिवेदी, मयूरी सिंह, एनएसएस प्रभारी प्रवीन कटियार, डॉ मानस उपाध्याय, डॉ पुष्पा ममोरिया, संगीत विभाग से डॉक्टर रिचा मिश्रा, सम्पत्ति अधिकारी डॉ प्रवीण भाई पटेल, सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह, होटल मैनेजमेंट से डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी, अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel