7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Platelet Count : डेंगू के अलावा शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने के कारण?

Platelet Count : बारिश में फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू में व्यक्ति की प्लेटलेट बुरी तरह से गिर जाती है और प्लेटलेट का काउंट 5 लाख से नीचे चला जाता है, जिससे बहुत से मरीजों को अपनी जान से भी हाथों बैठना पड़ता है.

Platelet Count : बारिश में फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू में व्यक्ति की प्लेटलेट बुरी तरह से गिर जाती है और प्लेटलेट का काउंट 5 लाख से नीचे चला जाता है, जिससे बहुत से मरीजों को अपनी जान से भी हाथों बैठना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है डेंगू के अलावा भी ऐसे बहुत से कारण है, जिसे आपके शरीर में प्लेटलेट का काउंट गिर जाता है या कम हो जाता है, वह कौन से कारण है चलिए जानते हैं.

Platelet Count : ( Immune Thrombocytopenia Purpura) प्लेटलेट की संख्या कम होने के कारण?

Platelet Count : इम्यून थ्रोंबोसाइटोपेनिया पुरपुरा

इम्यून थ्रोंबोसाइटोपेनिया परपुरा एक रक्त की बीमारी होती है, इस बीमारी के होने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानियां ही इस बीमारी का कारण होती है. इस बीमारी में भी शरीर की प्लेटलेट संख्या काफी घट जाती है.

Platelet Count : इस बीमारी को कैसे पहचानें?

वैसे तो यह बीमारी बहुत ही रेयर केसेस में देखने को मिलती है लेकिन फिर भी अगर आपको डेंगू नहीं हुआ है लेकिन फिर भी आपका प्लेटलेट काउंट ज्यादा गिर गया है, तो आपको इसकी पहचान के लिए सीबीसी टेस्ट कराना चाहिए. इस बीमारी में प्लेटलेट की संख्या 1 लाख से नीचे चली जाती है, लेकिन उचित इलाज मिलने पर इसको ठीक किया जा सकता है.

Platelet Count : क्या है इस बीमारी के लक्षण?

  • स्क्रीन में रैश और दानों कि शिकायत और नाक और मुंह से खून आना
  • मसूड़े से खून आना
  • घुटनों एवं जोड़ों में दर्द रहना
  • हर वक्त थकान एवं कमजोरी रहना महावारी के वक्त अत्यधिक रक्तस्राव होना

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें