13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तांबे के बर्त्तन से भूल कर भी न पिएं ये पेय पदार्थ, मोटापा घटाने से लेकर इन चीजों में फायदेमंद है पानी पीना

Tambe ke bartan me pani pine ke fayde or nuksan, benefits of drinking water in copper glass, Jug, Vessel : तांबे के बर्तन (tambe ka bartan) में पानी पीने से कई फायदे (benefits of drinking water in tamba jug) हैं. बड़े-बुजुर्गों को आपने कहते सुना होगा कि तांबे के बर्तन में रातभर पानी को छोड़कर सुबह पीने से पेट साफ होता है. जी हां! ये बिल्कुल सही बात है यह हमारे पाचन तंत्र के लिए तो लाभकारी है ही साथ ही साथ तांबा हमारे पेट लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है. लेकिन, कुछ लोग खाने पीने के अन्य सामानों को इसी में डाल कर सेवन करते हैं. यह कितना सही है, आइये जानते हैं..

Tambe ke bartan me pani pine ke fayde or nuksan, benefits of drinking water in copper glass, Jug, Vessel : तांबे के बर्तन (tambe ka bartan) में पानी पीने से कई फायदे (benefits of drinking water in tamba jug) हैं. बड़े-बुजुर्गों को आपने कहते सुना होगा कि तांबे के बर्तन में रातभर पानी को छोड़कर सुबह पीने से पेट साफ होता है. जी हां! ये बिल्कुल सही बात है यह हमारे पाचन तंत्र के लिए तो लाभकारी है ही साथ ही साथ तांबा हमारे पेट लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है. लेकिन, कुछ लोग खाने पीने के अन्य सामानों को इसी में डाल कर सेवन करते हैं. यह कितना सही है, आइये जानते हैं..

दरअसल, तांबा का कंटेनर में पानी डाल कर पीने से वजन भी कम होता है और इसके अनेकों स्वस्थ्य लाभ हैं. लेकिन, दूध और दूध से बने उत्पाद नींबू पानी और अन्य पेय या खाद्य पदार्थ रखकर सेवन करते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ना तय है.

भूल कर भी तांबे के बर्त्तन में रख कर इन चीजों का न करें सेवन

तांबे के बर्तन में दूध या अन्य डेयरी प्रोडक्ट : तांबे के बर्तन में पानी को छोड़कर बाकी चीजों का सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. कई लोग इसमें दूध, दही, पनीर आदि रखते हैं और फिर सेवन करते हैं. यह बिल्कुल गलत अभ्यास है. आपको बता दें कि दही में मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स तांबे के संयुक्त रूप से मिलकर शरीर में गलत रिएक्शन उत्पन्न कर सकते हैं. इससे फूड पॉइजनिंग, घबराहट, जी मचलाने जैसी समस्याएं संभव है.

तांबे के बर्त्तन में छाछ : तांबे के गिलास में छाछ पीने के कई नुकसान हो सकते हैं. यह हमारे सेहत पर विपरीत असर डाल सकते हैं. ऐसा करने से छाछ के मौजूद सेहतकारी गुण समाप्त हो जाते हैं.

तांबे के बर्त्तन में खट्टी चीजें : किसी भी तरह की खट्टी चीजें जैसे- सिरके वाला अचार, आम, नूंबी का अचार, जैम, सोस, मुरब्बा व अन्य चीजों को तांबे के बर्तन भूल कर भी नहीं रखना चाहिए. इससे कॉपर पॉइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है साथ ही साथ कमजोरी, जी मिचलाने जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.

तांबे के बर्त्तन में नींबू पानी : मोटापे को कम करने के लिए जिस तरह तांबे के बर्त्तन में पानी पीना सही है उसी तरह नींबू पानी भी पीना सही माना गया है. लेकिन, कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि तांबे के बर्त्तन में नींबू पीने से फायदा हो सकता है. दरअसल, नींबू में पाए जाने वाला सिट्रीक एसिड तांबे के साथ मिलकर शरीर में रिएक्टशन कर सकता है. जो हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. तांबे के बर्तन में नींबू पानी पीने कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जैसे पेट में गैस बनना, दर्द होना, उल्टी, मतली व अन्य.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें