33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के ईंट भट्ठे से छत्तीसगढ़ के 32 मजदूर कराये गये मुक्त, बस से सुरक्षित भेजे गये घर

Jharkhand News: एतवारी महतो ने बताया कि टीम द्वारा सभी श्रमिकों को सकुशल उनके राज्य वापस भेजने हेतु ईंट भट्ठा के मालिक एवं श्रमिकों के बीच में आपस में समझौता कराया गया. ईंट भट्ठे के मालिक द्वारा सभी श्रमिकों को घर वापस भेजने के लिए वाहन का किराया तथा अन्य खर्च उपलब्ध कराया गया.

Jharkhand News: गुमला जिला प्रशासन ने भरनो प्रखंड के सुपा गांव स्थित स्मार्ट मार्का ईंट भट्ठे से छत्तीसगढ़ के 32 श्रमिकों को मुक्त कराया. इसके बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेजा गया. मजदूरों ने प्रताड़ना के बाद राज्य प्रवासी मजदूर नियंत्रण कक्ष झारखंड सरकार से शिकायत करते हुए मदद मांगी थी. इसके बाद गुमला जिला प्रशासन हरकत में आया और सभी श्रमिकों को मुक्त कराकर बस से सुरक्षित घर भेजा गया.

छत्तीसगढ़ के मजदूरों द्वारा ईंट भट्ठे में प्रताड़ना की शिकायत के बाद गुमला जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. सीओ भरनो संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भरनो मुन्ना राम तथा पुलिस अवर निरीक्षक राजेश सहित पुलिस की टीम बनायी गयी. ईंट भट्ठे में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा तथा बलौदा बाजार जिले के मजदूरों को मुक्त कराया गया.

Also Read: Jharkhand News: बिहार से हथियार सप्लाई करने वाले भाकपा माओवादी के 4 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार

एतवारी महतो ने बताया कि टीम द्वारा सभी श्रमिकों को सकुशल उनके राज्य वापस भेजने हेतु ईंट भट्ठा के मालिक एवं श्रमिकों के बीच में आपस में समझौता कराया गया. समझौता कराने के बाद ईंट भट्ठे के मालिक द्वारा सभी श्रमिकों को घर वापस भेजने के लिए 12800 रुपये वाहन का किराया तथा चार हजार रुपये अन्य खर्च के रूप में उपलब्ध कराया गया. ईंट भट्ठे में कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिक परिवारों के 32 लोग हैं. मुक्त कराये गये श्रमिकों में जांजगीर-चांपा जिला के मुक्ता ग्राम निवासी बबलू महिलागे, बलौदाबाजार जिला के कहरौत ग्राम निवासी मुचु पुरेना, बलौदा बाजार जिले के बिरकुलि ग्राम निवासी दादूराम खरे, जांजगीर-चांपा जिला के मुक्ता ग्राम निवासी राजकुमार महिलागे, जांजगीर चांपा जिला के करमंदी ग्राम निवासी सतेश्वर लाहिरी, दोयाडीह ग्राम निवासी मनोज भारद्वाज तथा बलोदा बाजार जिला के कहारौद ग्राम निवासी चंदू मारकंडे तथा उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा सेमी लॉकडाउन, जारी रहेंगी पूर्व की पाबंदियां,हेमंत सरकार ने लिया फैसला

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें