21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: ऐसे होगी कायरा संग नायरा की मुलाकात, पर्स और पैन कार्ड…

yeh rishta kya kehlata hai naira pan card with kaira: टीवी सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक है. शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. अब नायरा और कायरा की मुलाकात होनेवाली है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सबसे लोकप्रिय और सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक है. शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. अब नायरा और कायरा की मुलाकात होनेवाली है. आनेवाले एपिसोड में शो में नया मोड़ आनेवाला है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा कायरा को पैसे देती है और उससे चीजें खरीदती है और अचानक उसका पर्स नीचे गिर जाता है. कायरा, नायरा को उसका पर्स देने के लिए उसके पीछे दौड़ता है और वह नीचे गिरकर चोटिल हो जाती है.

कायरा खुद का इलाज करवाती है और पैसों के लिए नायरा को धन्यवाद देती है. कायरा को नायरा के पर्स के अंदर पैन कार्ड दिखता है. हालांकि कायरा इस बात से पूरी तरह अनजान है कि नायरा उसकी मां है. क्या कायरा और नायरा फिर मिलेंगे? यह जानना दिलचस्प होगा कि कहानी में आगे क्या होगा.

Also Read: अभिनेत्री रश्मि देसाई ने शेयर की यह खूबसूरत तसवीर, फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

बता दें कि लेटेस्‍ट एपिसोड में में मनीष की दुर्घटना के बाद कार्तिक और नायरा के रिश्ते में दरार आ गई है. कार्तिक नायरा से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि वह मनीष की दुर्घटना के लिए नायरा जिम्मेदार है. कार्तिक नक्ष के सामने रक्षाबंधन के त्यौहार पर उसकी बहन नायरा को खरी-खोटी सुनाता है जिसे स्वाभाविक रूप से नक्ष सहन नहीं कर पाता. नक्ष अपनी बहन नायरा का बचाव करता है और कार्तिक को बाहर निकाल देता है. नक्ष फिर नायरा उसके साथ सिंघानिया हाउस में आने के लिए कहता है.

हालांकि, नायरा ने नक्ष से इस मामले हस्तक्षेप न करने का आग्रह करती है और कहती है कि वह इसे संभाल लेगी. अब आनेवाले एपिसोड में पता चल पायेगा कि नायरा कार्तिक का घर छोड़ देगी. क्‍या कार्तिक समझ पायेगा कि यह सिर्फ एक हादसा था और इसमें नायरा की कोई गलती नहीं है.

दरअसल यह सब शुरू हुआ है उस हादसे से जब नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक के पापा मनीष साथ में घर से निकलते हैं. रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो जाता है. इस एक्‍सीडेंट में नायरा को तो कुछ नहीं होता लेकिन मनीष को इंटरनली सिर में चोट लग जाती है. जिसके बाद से वह बच्‍चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें