21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने शेयर की ये बोल्‍ड तसवीर, एक्‍ट्रेस की वायरल PHOTO देख फैंस दे रहे ऐसी सलाह

urvashi rautela shares bold photo in transparent dress see actress looking gorgeous and stunning look fans says this bud: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्‍सर अपनी तसवीरों से फैंस की नींद उड़ाती हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब उर्वशी रौतेला ने एक बोल्‍ड तसवीर शेयर की है जिसमें वह पारदर्शी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तसवीर ने लोगों की दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है.

Urvashi Rautela Bold Photo: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्‍सर अपनी तसवीरों से फैंस की नींद उड़ाती हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब उर्वशी रौतेला ने एक बोल्‍ड तसवीर शेयर की है जिसमें वह पारदर्शी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तसवीर ने लोगों की दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया है. इस तसवीर पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस तसवीर में उर्वशी रौतेला का मेकअप किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,’ यार… ये लड़की जान लेकर मानेगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हम तो बस इतना ही कहेंगे कि कृपया घर पर रहें, सावधान रहें और सतर्क रहें.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन इसके साथ ही आप अपना ध्‍यान रखें और घर पर ही रहें.’ एक यूजर ने लिखा,’ इस खूबसूरती के आगे तो हर कोई दीवाना हो जाये.’

https://www.instagram.com/p/CFEgoJrhjwa/

उर्वशी रौतेला का यह अंदाज वाकई कातिलाना है. वह बंधे बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस तसवीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने एक शानदार कैप्‍शन भी लिखा है. इससे पहले उर्वशी रौतेला ने एक सेल्‍फी शेयर की थी जिसमें वह बाथरूम में पोज देती नजर आई थीं. यह तसवीर भी तेजी से वायरल हुई थी. उर्वशी अक्‍सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CD_ssvohLHQ/

बता दें कि पिछले दिनों उर्वशी रौतेली अपनी फिल्‍म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को लेकर चर्चा में थी. फिल्‍म में 16 जुलाई को ज़ी 5 के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्‍म को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा था,’ हेट स्टोरी फ़ॉर के बाद ये मेरी दूसरी फीमेल सेंट्रिक फ़िल्म है.हर एक्ट्रेस चाहती है कि फ़िल्म की धुरी वह हो.बहुत स्ट्रांग किरदार उसे मिले. वर्जिन भानुप्रिया की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. यह फ़िल्म फॅमिली ऑडियंस के लिए है. बहुत मजेदार कहानी है. हमारे समाज में वर्जिनिटी पर बात करना एक कलंक की तरह माना जाता है.इस फ़िल्म में उसपर भी बात होगी.’

Also Read: Sandalwood Drug Scandal: अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ने ड्रग्स टेस्ट में धोखा देने के लिए यूरिन में मिलाया पानी, मैसेज भी कर चुकी हैं डिलीट

उर्वशी रौतेला जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. फिल्‍म का निर्देशन सूसी गणेशन ने किया है. फिल्‍म में उर्वशी के अलावा अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बेहद दिलचस्‍प होनेवाला है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें