19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुनिशा शर्मा की मौत से पहले शीजान खान संग हुई थी उनकी तीखी बहस, CCTV फुटेज बरामद

समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक मामले की जांच कर रही वलीव पुलिस ने बहस का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिया है. हालांकि उनके झगड़े की पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.

तुनिशा शर्मा की आत्महत्या के मामले में लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के साथ 24 दिसंबर को ही ‘तीखी बहस’ हुई थी. समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक मामले की जांच कर रही वलीव पुलिस ने बहस का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिया है. हालांकि उनके झगड़े की पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.

तुनिशा और शीजान के बीच हुई थी तीखी बहस

बताया जा रहा है कि तुनिशा के आत्महत्या करने से कुछ देर पहले ही दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. वहीं तुनिषा के दोस्तों और शीजान के रिश्तेदारों के बयान दर्ज करने के अलावा, पुलिस ने सेट के डीवीआर और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ सीरियल अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के प्रोडक्शन मैनेजर को भी बुलाया है. शो में तुनिशा ने शहज़ादी मरियम की भूमिका निभाई थी जबकि शीजान को अली बाबा के किरदार में देखा गया.


तुनिशा आत्महत्या से नहीं मर सकती

इससे पहले तुनिशा की मां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ई-टाइम्स के हवाले से कहा, “तुनिशा आत्महत्या से नहीं मर सकती. मुझे नहीं पता कि 10-15 मिनट में ऐसा क्या हुआ. भगवान जानता है कि उसने मेरे बच्चे के साथ क्या किया क्योंकि यह शीजान के मेकअप रूम में हुआ था. जिस दिन उनका रिश्ता टूटा, शीजान ने उसे थप्पड़ मारा और वह यह कहते हुए बहुत रोई कि उसने मेरा इस्तेमाल किया. शुरुआत में उसने मुझे बताया था कि वह शीज़ान को पसंद करती है.”

ड्रग्स का सेवन करता था शीजान

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी थी कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में हैं और कुछ हफ्ते पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था. तुनिशा की मां ने दावा किया है कि शीजान तुनिषा को धोखा दे रहा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शीजान ड्रग्स का सेवन करता था और इस दौरान तुनिशा का व्यवहार भी बदल गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शीजान ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के मजबूर कर रहा था.

Also Read: विशाल जेठवा ने तुनिशा शर्मा संग अपनी आखिरी मुलाकात को किया याद, बोले- मैंने वो टैटू देखा था जिसमें…
शीजान की बहन जल्द करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच शीजान खान की बहन फलक नाज ने हाल ही में कहा कि वे जल्द ही आरोपों का जवाब देंगी. एएनआई के हवाले से फलक ने कहा, ‘मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दूंगी. फिलहाल हमारी प्राथमिकता हमारा भाई है जो पुलिस की हिरासत में है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें