28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीवी की दुनिया में अमर है ये 5 सीरियल्स, सालों से दर्शकों का कर रहे मनोरंजन, खत्म होने का नहीं ले रहे नाम

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे सीरियल्स है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. ये सीरियल्स कई सालों से दर्शकों की पसन्द बना हुआ है और उनका मनोरंजन कर रहा है. मेकर्स इसमें नये- नये ट्विस्ट लेकर आ रहे है.

टीवी आज हर किसी के घर में मौजूद है और लोग इसमें देने वाले सीरियल्स बड़े दिलचस्पी से देखते है. टीवी पर कई तरह के शोज आते है, जिसे दर्शक अपनी पसन्द के मुताबिक देखते है. चाहे सास-बहू ड्रामा हो या सेलिब्रिटी रियलिटी शो, टेलीविजन इंडस्ट्री प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं होती. कई सीरियल्स ऐसे है, जिसे शुरू हुए कई साल हो गई, लेकिन वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. आपको आज उन टॉप 5 सीरियल्स के बारे में बताते है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे.

1. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2009 में शुरू हुआ था. शो को 15 साल हो चुके है और अभी भी वो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. यह सबसे लोकप्रिय हिंदी कॉमेडी शो है और आज इसकी पहचान हर घर में हो गई है. कहानी ऐसी है कि सभी पात्र गोकुलधाम सोसाइटी में रहते हैं. वे देश के विभिन्न कोनों से आते हैं और उन्होंने गोकुलधाम सोसाइटी को एक ‘मिनी इंडिया’ बनाया है. असित कुमार मोदी की नीला टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो हर उम्र के लोगों का फेवरेट बना हुआ है. तारक मेहता के कई कैरेक्ट बदल गए है और कुछ इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. दिलीप जोशी इस शो से अबतक बने हुए है. उन्होंने 2009 से लेकर अबतक शो में अपनी भूमिका निभाई है. मुनमुन दत्ता, सोनालिका जोशी, तन्मय वाकेरिया, अमित भट्ट, मन्दार जैस कलाकार इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे है.

2. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक भारतीय धारावाहिक है, जो 2009 से स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है. यह शो 20 वर्षों से अधिक समय से प्रसारित हो रहा है और यह भारत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. शो में अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई है, जो एक खुशहाल शादीशुदा जोड़ा है. उनके दो बच्चे हैं, कार्तिक और कायरा. शो में अक्षरा और नैतिक के परिवार और दोस्तों की कहानियां भी दिखाई गई हैं. शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है और यह कई अवॉर्ड्स भी जीत चुका है. ये रिश्ता क्या कहलाता है एक रोमांटिक ड्रामा शो है, जो प्यार, परिवार और विश्वास के बारे में है. शो में कार्तिक औऱ नायरा की कहानी दिखाई गई और अब उनके बच्चों की कहानी चल रही है. शो अभी तक दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. टीआरपी लिस्ट में शो अक्सर टॉप 5 में शामिल रहता है.

3. Kundali Bhagya

कुंडली भाग्य सीरियल साल 2017 से जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. यह शो प्रीता और करण की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो अलग-अलग दुनिया से आते हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. प्रीता एक मजबूत और स्वतंत्र महिला है, जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है. करण एक लापरवाह और बिगड़ैल लड़का है, जो प्रीता के प्यार में पड़ जाता है और बदल जाता है. शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. श्रद्धा आर्या प्रीता के रोल में नजर आई है और धीरज धूपर ने करण का किरदार निभाया था.

Also Read: TMKOC: शो में वापसी करेंगी दयाबेन! सामने आया ये अपडेट, जानिए दिशा वकानी से जुड़ी ये बातें

Kumkum Bhagya

कुमकुम भाग्य धारावाहिक 15 अप्रैल 2014 से जी टीवी पर हो रहा है. यह शो अभी और प्रज्ञा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. अभि एक प्रसिद्ध गायक है, जबकि प्रज्ञा एक डॉक्टर है. शो में दिखाया गया है कि कैसे दो अलग-अलग लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और एक-दूसरे के लिए बदल जाते हैं. प्रज्ञा का रोल सृति झा और अभी का किरदार शब्बीर ने निभाया है. अब उनके बच्चों की कहानी आगे बढ़ा रहे है और नये कास्ट की एंट्री हो गई है. इसके निर्देशक शाहनवाज खान है.

Bhabi Ji Ghar Par Hai

भाबीजी घर पर हैं एक कॉमेडी टीवी शो है, जिसका प्रसारण 2 मार्च 2015 से एंड टीवी पर हो रहा है. यह शो अंगूरी, अनीता, मनमोहन और विभूति की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही कॉलोनी में रहते हैं. शो में दिखाया गया है कि विभूति, अंगूरी भाभी को पसन्द करते है और मनमोहन, अनीता को पसन्द करते है. भाबीजी घर पर हैं एक हल्के-फुल्के कॉमेडी शो है, जो दर्शकों को हंसाने में सक्षम है. शो में दिखाए गए किरदार बहुत ही मनोरंजक हैं और दर्शक इनके साथ खुद को जोड़ सकते हैं. शो में दिखाए गए संवाद भी बहुत ही मजेदार हैं और दर्शकों को हंसाने में सक्षम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें