9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने शेयर की बिकिनी में फोटो, आपने नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, rita reporter, priya ahuja : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज भी पहले जैसे ही लोकप्रिय है. शो का हर किरदार अपनी एक खास जगह दर्शकों के दिलों में बना चुका है. इस शो में कई किरदार आए-गए, लेकिन फैंस किसी को भी भूले नहीं है. रीता रिपोर्टर के नाम से फेमस प्रिया आहूजा इन दिनों अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, rita reporter, priya ahuja : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज भी पहले जैसे ही लोकप्रिय है. शो का हर किरदार अपनी एक खास जगह दर्शकों के दिलों में बना चुका है. इस शो में कई किरदार आए-गए, लेकिन फैंस किसी को भी भूले नहीं है. रीता रिपोर्टर के नाम से फेमस प्रिया आहूजा इन दिनों अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में है.

रील लाइफ में बेहद सिंपल अवतार में नजर आने वाली प्रिया रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हां मैं हंस रही हूं क्योंकि अब मेरे पास पहले जैसी परफेक्ट बॉडी नहीं है. मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स हैं, मेरी स्किन भी लूज हो गई है और मैं थोड़ी मोटी भी हो गई हूं. लेकिन इसे मैं खूश हूं.’

आगे प्रिया लिखती है, ‘मुझे अपनी बॉडी पर फिर भी गर्व है क्योंकि मैंने एक नई जिंदगी को जन्म दिया. मेरा पेट उस नई जिंदगी का 9 महीनों तक घर था. मेरे शरीर ने उसका ख्याल रखा. प्रेग्नेंसी की वजह से मेरा शरीर एकदम से बदल गया. डिलीवरी के डेढ़ साल बाद मेरी बॉडी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सकी. लेकिन मुझे लगता है कि यह अभी भी मैं सुंदर हूं.’

प्रिया आहूजा ने ये तसवीरें मालदीव से शेयर की है. इन तसवीरों में वो समंदर किनारे बेहद बोल्ड नजर आ रही है. ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में उनकी अदाएं कमाल की लग रही है. बतै दें कि उन्होंने गुजराती डायरेक्‍टर मालव राजदा से शादी की है. इतना ही नहीं ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के मालव राजदा चीफ डायरेक्‍टर भी हैं. 19 नवंबर 2011 को दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है.

Also Read: हिना खान शिमर ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्ड, हवा में उड़ते जुल्फों को देख फैंस बोले- हाय ये अदा…

प्रिया ‘तारक मेहता…’ के पहले झारा, शुभविवाह, छज्जे का प्यार तथा बिट्टो जैसे अनेक सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वहीं, जी टीवी के सीरियल ‘तीन बहुरानियां’ से अपना करियर की शुरूआत की थी मालव ने. निर्देशक मालव राजदा गुजराती नाट्य जगत की फेमस जोड़ी सुरेश-शेतल राजदा के बेटे हैं.

Also Read: कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, इंडिया नहीं इन देशों में जन्मे हैं बॉलीवुड के ये 7 सितारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें