11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: तो ‘जेठालाल’ नहीं यह किरदार निभाते दिलीप जोशी, क्‍या आपको पता है ?

taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal dilip joshi champaklal gada: तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' टीवी के टॉप शो में से एक है. शो के सभी किरदारों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते गुदगुदाते हैं. जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की जोड़ी भी दर्शकों की फेवरेट है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ टीवी के टॉप शो में से एक है. शो के सभी किरदारों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. हर किरदार लोगों को अपनी लाजवाब एक्टिंग से खूब हंसाते गुदगुदाते हैं. जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की जोड़ी भी दर्शकों की फेवरेट है. दिशा पिछले कुछ समय से शो से दूर हैं. बावजूद इसके जेठालाल की उपस्थिति दर्शकों का दिल जीत रही है.

कोइमोइ की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी को शुरुआत में जेठालाल के पिता यानी चंपकलाल जयंतीलाल गढ़ा का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि दिलीप जोशी ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था. इसके बाद उन्‍हें जेठालाल के किरदार के लिए साइन किया गया. बता दें कि शो में चंपकलाल जयंतीलाल गढ़ा का किरदार अभिनेता अमित भट्ट निभा रहे हैं.

बाप-बेटे की जोड़ी यानी चंपकलाल गढ़ा और जेठालाल को बेहद पसंद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये मिलते है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है. खबरें हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम कोरोना काल में शूटिंग के लिए तैयार है. असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी.

Also Read: TMKOC: क्या आप जानते है जेठालाल से लेकर बबीता जी हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे अभिनेता दिलीप जोशी ने इस बारे में बात की है. दिलीप ने बताया कि लॉकडाउन ने हमें लंबे समय तक ब्रेक लेने का मौका दिया. कुछ ऐसा हुआ जो हमने सालों से नहीं किया था. शुरुआत में हमें ब्रेक अच्छा लगा लेकिन फिर हमें सेट्स की बहुत याद आने लगी. अभी गाइडलाइन्स तो मिली हैं लेकिन देखना होगा कि शूटिंग प्रैक्टिकली कितनी संभव है. अभी एक मिलाजुला इमोशन है हम असित भाई पर भरोसा करते हैं, वो जो भी फैसला लेंगे सबके बारे में सोच कर ही लेंगे.

दिलीप बताते हैं कि असित भाई ने हमें फोन किया और उन्होंने वापस शूटिंग को लेकर हमारी राय ली. यहां तक कि वह थोड़ा उलझन में था क्योंकि आखिर में सेट पर कुछ भी होता है तो वो ही उसके लिए जवाबदेह होंगे. ये बहुत ही बेसिक मीटिंग थी अभी और विचार करेंगे. पूरी योजना के बाद भी शूटिंग शुरू की जाएगी. हम इसके बारे में सकारात्मक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें