26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजा फिल्म पसंद आई, तो अब देखें डायरेक्टर की और भी दमदार फिल्म बिलकुल फ्री में, फिल्म का क्लाईमेक्स आपके होश उड़ा देगा

अगर आपको महाराजा फिल्म पसंद आई, तो अब देखें उसी डायरेक्टर की और भी दमदार फिल्म जिसकी कहानी आपके होश उड़ा देगी देख़ सकते हैं बिल्कुल फ्री.

 2024 की नंबर वन फिल्म: महाराजा

South Indian movies: 2024 की नंबर वन फिल्म के बारे में अगर किसी से पूछोगे तो सिर्फ एक जवाब मिलेगा – ‘महाराजा’. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर गहरा प्रभाव डाला है. विजय सेतुपति की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी खास बना दिया है. लेकिन महाराजा के पीछे सबसे बड़ा कारण उसकी कहानी है, जिसे डायरेक्टर ने खुद लिखा और निर्देशित किया है.

डायरेक्टर का जादू: सिर्फ दो फिल्में और 7 साल का गैप

महाराजा को 2024 की नंबर वन फिल्म बनाने का सबसे ज्यादा क्रेडिट डायरेक्टर को जाना चाहिए. यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इस डायरेक्टर ने अपने करियर में अब तक सिर्फ दो फिल्में बनाई हैं और दोनों के बीच में 7 साल का गैप है. 2017 से 2024 तक, और इस लंबी अवधि में उन्होंने महाराजा जैसी फिल्म बनाई है जिसने सबका दिल जीत लिया है.

Maharaja
Maharaja

Also read:सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार गेम चेंजर’ और ‘विश्वंभरा’… जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

पहली फिल्म: एक अनोखी कहानी

डायरेक्टर की पहली फिल्म भी उतनी ही शानदार थी. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस स्टेशन के अंदर शुरू होती है, जहां एक हट्टा-कट्टा आदमी हाथों में काला सा बैग लिए एंट्री मारता है. वो एक कंप्लेंट करना चाहता है, लेकिन इस बैग के अंदर कुछ ऐसा है जिसे खुद भगवान भी नहीं चाहता कि खोला जाए. यह फिल्म सिर्फ 90 मिनट की है और आप इसे हिंदी डबिंग में मुफ्त में देख सकते हैं.

 महाराजा का असली विलन

महाराजा की कहानी का असली विलन कोई इंसान नहीं बल्कि एक सांप था जो हर जगह हीरो का पीछा करता रहता था. लेकिन इस फिल्म में सांप की जगह एक बिल्ली का इस्तेमाल किया गया है. बिल्ली के बारे में सबसे खास बात यह है कि उसके पास नौ जन्म होते हैं और उसे आसानी से मारा नहीं जा सकता.

 फर्स्ट फिल्म की एंडिंग

डायरेक्टर की पहली फिल्म की एंडिंग इतनी जबरदस्त है कि वो आपके दिमाग को हिला देगी. इस फिल्म की कहानी के अंदर एक और कहानी चलती रहती है, जिसमें एक लोकल एरिया का डॉन है जो करोड़ों में खेलता है. यह फिल्म एक मास्टरपीस है और इसे देखकर आप अगले 7 साल तक इसे याद रखेंगे.

कहां देखें इस फिल्म को

इस डायरेक्टर की पहली फिल्म को आप मुफ्त में देख सकते हैं. इस फिल्म का नाम है ‘मंकी बैग’ और यह आपको यूट्यूब पर हिंदी डबिंग में मिल जाएगी. अगर आपने महाराजा फिल्म को पसंद किया है तो इस फिल्म को भी जरूर देखें, यह आपको एक और इमोशनल एक्सपीरियंस देगी.

Also read:Thangalaan: जबरदस्त कंटेंट और अनोखी कहानी से साउथ सिनेमा में आग लगाने आई है!

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें