7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zindagi Mere Ghar Aana प्रोमो सॉन्ग को श्रेया घोषाल ने दी आवाज, फैन्स और सितारों का जीता दिल

Shreya Ghoshal gave voice to Zindagi Mere Ghar Aana promo song: स्टार प्लस (Star Plus) पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. इंडस्ट्री की नामचीन गायिका श्रेया घोषाल ने इस शो के प्रोमो सॉन्ग को आवाज दी है, जिसे फैंस के साथ साथ सितारों की भी सराहना मिल रही है.

स्टार प्लस (Star Plus) पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. एक नई जोड़ी इस सीरियल के जरिए दर्शकों को देखने मिलेगी. जहां एक प्रेग्नेंट विधवा बहु अनजान इंसान की लव स्टोरी दर्शकों को देखने मिलेगी. इंडस्ट्री की नामचीन गायिका श्रेया घोषाल ने इस शो के प्रोमो सॉन्ग को आवाज दी है, जिसे फैंस के साथ साथ सितारों की भी सराहना मिल रही है. आपको बता दें माँ बनने के बाद श्रेया ने इस पहले उम्मीद भरे गाने के साथ वापसी की है.

प्रोमो सॉन्ग को लेकर श्रेया की हो रही है तारीफ

सोशल मिडिया अकाउंट पर हुए इस म्यूजिकल प्रोमो की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए भारतीय कम्पोज़र सलीम लिखते हैं – बहुत ही खूबसूरत गाना ! इसे आपने बहुत उम्दा तरीके से गाया है. इसके अलावा तारीफ करने वालों की सूची में म्यूजिशियन विशाल ददलानी, गायिका प्रचीति मोहपात्रा, अभिनेत्री सना अमीन शेख अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. अन्य कई लोगों ने भी इस गाने को खूब सराहा.

जानिए कब प्रसारित होने वाला है जिंदगी मेरे घर आना

स्‍टार प्‍लस का नया सीरियल जिंदगी मेरे घर आना 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह सीरियल शाम 7 बजे देखा जा सकेगा. इस सीरियल में टीवी अदाकारा ईशा कंसारा और अभिनेता हसन ज़ैदी (Hasan Zaidi) लीड रोल में है. ‘जिंदगी मेरे घर आना’ अमृता और प्रीतम की कहानी है. इस सीरियल में ईशा कंसारा (Esha Kansara) अमृता का रोल निभाएंगी और हसन प्रीतम बनकर नजर आने वाले हैं.

स्टार प्लस पर 7 सालों बाद हो रही है ईशा कंसारा की वापसी

ईशा कंसारा इससे पहले मैडम सर में नजर आईं थी लेकिन स्टार प्लस की बात करे तो इस चैनल पर लगभग 7 साल बाद ईशा फिर लौट आईं है. ईशा ने इस चैनल के साथ मेरी भाभी शो किया था, जो उस समय काफी मशहूर हुआ था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel