9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवांगी जोशी के शो Balika Vadhu 2 को ये सीरियल करेगा रिप्लेस? टीआरपी रेस में क्या दिखा पाएगा कमाल

शिवांगी जोशी के शो बालिका वधू 2 को स्वरण घर रिप्लेस करने वाला है. ऐसे में मेकर्स को तगड़ा झटका मिला है. अब देखना होगा कि ये शो टीआरपी में कमाल दिखा पाता है या नहीं.

Swaran Will Replace Balika Vadhu 2: टीवी एक्टर सरगुन मेहता और रवि दुबे अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमीयाता के तले स्वरण घर सीरियल लेकर आ रहे है. इसमें संगीता घोष और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि शो शिवांगी जोशी, रणदीप राय और समृद्ध बावा के शो बालिका वधू 2 को रिप्लेस करने वाला है.

दरअसल, सरगुन मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वरण घर का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में संगीता घोष स्वर्ण बेदी और रॉनित रॉय कंवलजीत सिंह बेदी के रोल में दिखने वाली है. इसमें दिखाया जाता है कि उनके तीन बेटे होते है और जब वो बड़े होते है अपने माता- पिता के साथ नहीं रहना चाहते. कहानी काफी दिलचस्प है और इस पर फैंस के कमेंट भी आ रहे है.

शिवांगी जोशी के शो बालिका वधू 2 को स्वरण घर रिप्लेस करने वाला है. ऐसे में मेकर्स को तगड़ा झटका मिला है. अब देखना होगा कि ये शो टीआरपी में कमाल दिखा पाता है या नहीं. वहीं, स्वरण घर 28 फरवरी से 8:30 बजे टेलीकास्ट होगा. अब शो के प्रसारित होने के बाद पता चलेगा कि शो दर्शकों को लुभा पाता है या नहीं.

Also Read: Anupama Spoiler Alert: मालविका के लिए क्या फील करता है वनराज? काव्या ने लिया ये फैसला

शिवांगी जोशी ने हाल ही में मोहसिन खान संग वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ सरसों के खेत के बीचों बीच रोमांस करते दिखे थे. इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की धुन प्ले हो रही थी और मोहसिन पोज देते दिखे थे. इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों जल्द ही किसी म्यूजिक वीडियो में आ सकते है.

बता दें कि शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एक्ट्रेस को ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के किरदार से खासी पहचान मिली है. इस शो ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही ये शो छोड़ा था, जिसके बाद वो बालिका वधू 2 में आनंदी के रोल में नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें