Sapna Chaudhary latest video: हरियाणी क्वीन सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस करती है तो उनके चाहने वाले बस उन्हें देखते रह जाते है. सपना का हर डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाता है. देसी क्वीन सोशल मीडिया पर भी फैंस संग वीडियोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती. एक बार फिर से सपना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में उनके ठुमके देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
सपना चौधरी का वीडियो
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, किस किस ने “हिचकी” आवे है. इस वीडियो में वो पटियाला सलवार सूट पहने 'बलम की याद में आवे हिचकी' पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है. लंबी चोटी और सिर पर पल्लू रखकर देसी क्वीन कमाल का डांस कर रही है.
वीडियो पर फैंस के कमेंट
सपना चौधरी के लेटेस्ट वीडियो पर फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी डांस की तारीफ कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गजब. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत पोस्ट है. एक और यूजर ने लिखा, कतई जहर. एक अन्य यूजर ने लिखा, चेहरा तेरा नजर नहीं हटती. कई यूजर्स ने रेड दिल वाला इमोजी बनाया.
ये वीडियो देखा आपने?
देसी क्वीन सपना चौधरी का गाना 'बलम की याद में आवे हिचकी' कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. वहीं, सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वो कच्चा बादाम गाने पर झूमती नजर आई थी. मल्टीकलर घाघरा और मैचिंग कुर्ती और चुनरी में वो बेहद खूबसूरत लगी थी. वीडियो पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी.
वहीं, सपना चौधरी का एक और रील वीडियो फैंस को काफी पसन्द आया था. वीडियो में वो पुष्पा का फेमस डायलॉग फ्लावर समझा है क्या. फायर है मैं, झुंकूगा नहीं... इसपर एक्सप्रेशन देते दिखी थी. बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा सुपरहिट हुआ था.