7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat Death Case: जिस रेस्तरां में सोनाली फोगाट को दिया गया ड्रग्स, अब उसे किया जायेगा ध्वस्त

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच चल रही है. इसी बीच इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के 'रेस्टोरेंट कर्लीज' के ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच चल रही है. इसी बीच इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के ‘रेस्टोरेंट कर्लीज’ के ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को इसी रेस्तरां में ड्रग्स दी गयी थी. याचिका खारिज हो जाने के बाद कर्लीज रेस्तरां को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर कर गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी के कर्लीज रेस्तरां को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी.

GCZMA ने कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का दिया था आदेश

बता दें कि GCZMA ने 21 जुलाई 2016 को ही कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. साथ ही इसमें बताया गया था कि कर्लीज नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया रेस्तरां है. इस आदेश के खिलाफ कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स ने एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की थी. इस अपील को एनजीटी ने 6 सितंबर 2022 को खारिज कर दिया.

पहले से ही विवादों के घेरे में रहा है कर्लीज रेस्तरां

बता दें कि 7 सितंबर को गोवा सरकार ने कर्लीज को लेकर दिए गए आदेश के रिव्यू और दोबारा सुनवाई के लिए एनजीटी में एफिडेविट दिया है. कर्लीज (curlies) रेस्तरां पहले से ही विवादों के घेरे में रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रेस्तरां के मालिक के खिलाफ पहले से NDPS के तहत दो मुकदमे दर्ज थे जबकि आंध्रा प्रदेश के एक NDPS केस में मालिक एडविन के बयान दर्ज हुए थे.

Also Read: Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मामले में अरविंद केजरीवाल ने की CBI जांच की मांग, कर्लीज रेस्टोरेंट सील

22 अगस्त को कर्लीज रेस्तरां में MDMA ड्रग्स का दिया गया ओवरडोज

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट 22 अगस्त को कर्लीज रेस्तरां पहुंची थीं. उनके साथ पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह भी साथ थे. आरोप है कि सुधीर सांगवान और सुखविंन्दर ने सोनाली को MDMA ड्रग्स का ओवरडोज दिया. सोनाली की तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाली ने दम तोड़ दिया. उधर, गोवा पुलिस सोनाली के मर्डर का मकसद तलाशने के लिए हिसार, रोहतक और गुरुग्राम की खाक छान चुकी है लेकिन अभी तक कुछ खास सुराग नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें