14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस टीवी एक्टर के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे मांग रहा था शख्स, एक्टर ने किया आगाह

fraud in the name of Sumedh Mudgalkar- टीवी सीरियल राधाकृष्ण फेम एक्टर सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar) के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की गई है. इसकी जानकारी खुद सुमेध ने सोशल मीडिया पर दी है. एक्टर ने अपने फैंस और दोस्तों को अपने नाम के एक फर्जी अकाउंट की चेतावनी दी है. सुमेध ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इसका शिकार ना बनें.

fraud in the name of Sumedh Mudgalkar- टीवी सीरियल राधाकृष्ण फेम एक्टर सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar) के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की गई है. इसकी जानकारी खुद सुमेध ने सोशल मीडिया पर दी है. एक्टर ने अपने फैंस और दोस्तों को अपने नाम के एक फर्जी अकाउंट की चेतावनी दी है. सुमेध ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इसका शिकार ना बनें.

सुमेध मुद्गलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर लिखा, आप सभी के लिए एक जानकारी. फेसबुक पर एक व्यक्ति मेरे नाम का इस्तेमाल कर लोगों से प्रोजेक्ट्स में मदद करने के लिए पैसे मांग रहा है. यह एक फेक अकाउंट है. प्लीज इसका शिकार ना बनें.

Undefined
इस टीवी एक्टर के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे मांग रहा था शख्स, एक्टर ने किया आगाह 3

सुमेध ने इसके अलावा एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें वो फेक अकाउंट वाला इंसान लोगों से पैसों की मदद मांग रहा है. धोखेबाज शख्स लगभग 35 करोड़ रुपए के निवेश की बात कर रहा है और कह रहा है कि 5 करोड़ रुपए की जरूरत है.

Undefined
इस टीवी एक्टर के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे मांग रहा था शख्स, एक्टर ने किया आगाह 4

राधा कृष्ण सीरियल की बात करें तो ऐसी खबर आ रही है कि सीरियल ‘राधाकृष्ण’ में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सीरियल ‘राधाकृष्ण’ में महाभारत का अध्याय शुरू होने वाला है, जिसकी कास्टिंग चल रही है. इसके लिए शकुनी मामा के महत्वपूर्ण किरदार में शक्ति कपूर फिक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, अब तक भी इस खबर की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Kasautii Zindagii Kay 2 : फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन से वापसी करेगा शो, देखें जबरदस्त प्रोमो

नया शो 13 जुलाई से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि महाभारत ट्रैक की वजह से शो में अब राधा यानी मल्लिका सिंह नजर नहीं आएंगी. वहीं, शो के निर्माता ने सभी खबरों को गलत बताया और कहा कि मल्लिका इस शो का अंत तक इसका हिस्सा रहेंगी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें