19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूनम पांडे ने पूर्व पति को लेकर किये चौंकानेवाले खुलासे- शराब पीकर पीटता था, हुईं ब्रेन हैमरेज का शिकार

अभिनेत्री और कंटेट क्रियेटर पूनम पांडे जो फिलहाल कंगना रनौत के हाल में शुरू हुए रियेलिटी शो लॉक अप में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री और कंटेट क्रियेटर पूनम पांडे जो फिलहाल कंगना रनौत के हाल में शुरू हुए रियेलिटी शो लॉक अप में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व पति सैम बॉम्बे द्वारा घरेलू शोषण के बारे में खुलकर बात की. शो में उनके सह-प्रतियोगी करणवीर बोहरा के साथ बातचीत में पूनम ने साझा किया कि उन्हें घर में अकेले रहने की अनुमति नहीं थी. साथ ही पूनम पांडे ने ये भी खुलासा किया कि वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हुई थीं.

मुझे अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी

पूनम पांडे ने साझा किया, “पीटना किसे पसंद है? मुझे घर की चार मंजिल, निजी बगीचा, निजी छत पसंद थी, मेरे पास सब कुछ था. मेरा एक बड़ा घर था. अगर मैं एक कमरे में हूं तो मुझे उस कमरे में रहने की इजाजत नहीं है. वह मुझसे पूछता था कि तुम उस कमरे में क्यों हो, मुझे वह अपने साथ उस कमरे में रहने के लिए मजबूर करेगा जो वह चाहता था. जब मैं उसे बताती कि मुझे खुद के साथ थोड़ा समय मय चाहिए, ताजी हवा चाहिए, लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं थी. मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी, और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी.

क्या यह ब्रेन हैमरेज होने का कारण है?

“अगर मैं अपने डॉगी से बेहद प्यार करती हूं और उसके साथ सोती हूं, तो वह कहेगा कि मैं अपने डॉगी को उससे ज्यादा प्यार करती हूं. यह किस तरह का बयान है? मुझे अपने कुत्तों से प्यार करने के लिए क्यों पीटना चाहिए? क्या यह ब्रेन हैमरेज होने का कारण है? ”इसी कड़ी में पूनम ने पहले उल्लेख किया था कि वह कई बार सूंघने की क्षमता खो देती हैं क्योंकि उसे अक्सर एक ही जगह पर पीटा जाता था. उन्होंने निशा रावल के साथ साझा किया कि आज तक, उनकी सूंघने की क्षमता वापस नहीं आई है.

बार-बार पीटता रहा

पूनम ने कहा कि, वह कुछ समय के लिए गाली-गलौज को छुपा कर रखती थीं और सबके सामने “शांत व्यवहार” करती थीं. उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग की चोट ठीक नहीं हुई क्योंकि वह मुझे एक ही जगह पर बार-बार पीटता रहा. मैं मेकअप, ग्लॉस लगाती थी और सबके सामने हंसती थी, उसे छुपाने के लिए. मैं सबके सामने बहुत अच्छा अभिनय करूंगी.”

Also Read: शाहरुख खान की ‘Pathaan’ इस दिन होगी रिलीज, टीजर देख बोले फैंस- जश्न मनाओ! किंग खान वापस आ रहे हैं…
दिनभर शराब पीता था

पूनम पांडे ने खुलासा किया कि वो दिनभर शराब पीता था. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, सैम सुबह 10 बजे शराब पीना शुरू कर देते थे देर रात तक पीते रहते थे. “अगर कोई इंसान सुबह 10 बजे से रात तक शराब पीता रहेगा और रात में हमें बचाने वाला कोई नहीं होता था. कर्मचारी डर जाते थे और वो वहां से चले जाते थे.”अपने YouTube चैनल के लिए सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पिछले इंटरव्यू में पूनम ने कहा था, “मानसिक तरीके से टूटने से ज्यादा, मेरा शारीरिक टूटना था. मैं कई बार अस्पताल गई. अभी भी मेरा इलाज चल रहा है और अभी मैं बहुत बेहतर जगह पर हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें