37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Miss Universe 2023: इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स का ताज जीत ले गईं बॉनी ग्रेब्रिएल, दिविता राय चूकीं

मिस यूनिवर्स 2022 के अंतिम प्रश्न दौर के लिए मिस यूएसए 2022 से पूछा गया, "अगर आप मिस यूनिवर्स जीतती हैं, तो आप यह प्रदर्शित करने के लिए कैसे काम करेंगी कि यह एक सशक्त और प्रगतिशील संगठन है?" उन्होंने जवाब में कहा, "ठीक है, मैं इसे एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में उपयोग करूंगी.

71वें मिस यूनिवर्स का खिताब अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रिएल (R’bonney Gabriel) ने खिताब जीत लिया है. दुनियाभर की 84 सुंदरियों को मात देकर आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया. इस दौरान उन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ताज पहनाया. वहीं भारतीय सुंदरी दिविता राय टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. जानें कौन से सवाल का जवाब देकर बॉनी ग्रेब्रिएल ने जीता खिताब…

इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

मिस यूनिवर्स 2022 के अंतिम प्रश्न दौर के लिए मिस यूएसए 2022 से पूछा गया, “अगर आप मिस यूनिवर्स जीतती हैं, तो आप यह प्रदर्शित करने के लिए कैसे काम करेंगी कि यह एक सशक्त और प्रगतिशील संगठन है?” उन्होंने जवाब में कहा, “ठीक है, मैं इसे एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में उपयोग करूंगी. मैं फैशन को अच्छे के लिए एक ताकत के रूप में इस्तेमाल करती हूं. अपने इंडस्ट्री में मैं पुनर्नवीनीकरण के माध्यम से प्रदूषण में कटौती कर रही हूं.


मैं उन महिलाओं को सिलाई क्लास सिखाती हूं…

उन्होंने आगे कहा,’मैं उन महिलाओं को सिलाई क्लास सिखाती हूं जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से बची हैं. और मैं कहती हूं कि क्योंकि दूसरों में निवेश करना, हमारे समुदाय में निवेश करना और अपनी अनूठी प्रतिभा का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है. हम सभी के पास कुछ खास है और जब हम उन बीजों को अपने जीवन में अन्य लोगों में बोते हैं, तो हम उन्हें बदल देते हैं और हम इसे परिवर्तन के लिए एक वाहन के तौर पर उपयोग करते हैं.”

कौन हैं आर’बोनी गेब्रियल?

यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया है. 28 वर्षीया आर’बोनी गेब्रियल एक मॉडल, फैशन डिजाइनर और सिलाई प्रशिक्षक हैं, जो अपने काम में पर्यावरण को प्राथमिकता देती हैं. वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं. बता दें कि मिस यूनिवर्स के 71वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी को अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में हुआ.

Also Read: कांतारा एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा की ‘द वैक्सीन वॉर’ में एंट्री, विवेक अग्निहोत्री ने ऐसे किया स्वागत
कर्नाटक की रहनेवाली हैं दिविता राय

गौरतलब है कि, 23 वर्षीया की दिविता राय कर्नाटक की रहनेवाली हैं. उन्होंने 28 अगस्त 2022 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2022 का खिताब जीता था और उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने ताज पहनाया गया था. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 में भी हिस्सा लिया था और दूसरी रनर-अप रहीं थीं. हरनाज ने यह खिताब जीता था. दिविता एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. उन्होंने मुंबई में सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया है और साथ ही मॉडलिंग भी की हैं. इसके अलावा उन्हें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और पढ़ने में अत्यधिक रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें