8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘365 Days’ फेम मिशेल मोरोन की प्राइवेट तसवीरें लीक, भड़के एक्टर, बोले- किसी की प्राइवेसी में सेंध लगाना क्राइम है

Michele Morrone private pics leak online from 365 Days sets: फेमस एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone)अपनी प्राइवेट फोटोज लीक होने के बाद बेहद गुस्से में हैं. मिशेल मोरोन ने '365 डेज' के सीक्वल के सेट से अपनी फुल-फ्रंट न्यूड तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने के बाद कड़े शब्दों में बयान जारी किया है. यह तसवीरें पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 365 डेज से जुड़ी हुई है.

फेमस एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) अपनी प्राइवेट फोटोज लीक होने के बाद बेहद गुस्से में हैं. मिशेल मोरोन ने ‘365 डेज’ के सीक्वल के सेट से अपनी फुल-फ्रंट न्यूड तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने के बाद कड़े शब्दों में बयान जारी किया है. यह तसवीरें पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 365 डेज से जुड़ी हुई है. एक्टर ने उन लोगों पर जमकर भड़ास निकाली है जो किसी की प्राइवेसी में सेंधमारी कर इसे ऑनलाइन लीक कर देते हैं.

मिशेल मोरोन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट किया, “एक एक्टर के तौर पर आपका जिंदगी पब्लिक हो जाती है. लेकिन, एक इंसान के रूप में, मैं अभी भी अपनी प्राइवेसी को अपने लिए पसंद करूंगा और मैं प्राइवेसी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”

Undefined
‘365 days’ फेम मिशेल मोरोन की प्राइवेट तसवीरें लीक, भड़के एक्टर, बोले- किसी की प्राइवेसी में सेंध लगाना क्राइम है 3

उन्होंने आगे लिखा, “जब वो एक ऐसे सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उन्हें शॉवर में न्यूड होने की जरूरत थी. तो उन तस्वीरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “किसी की निजता पर करना करना कभी भी सही नहीं है और यह बेहद अपमानजनक है. जो हुआ वह मेरे लिए एक बड़ा अपराध है.”

अपने पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस, दोस्तों और अपनी टीम मेंबर्स को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ऑनलाइन पोर्टल से तस्वीरें हटवाने में मदद की. उन्होंने लिखा, “मैं वास्तव में अपने सभी ऑनलाइन फैमिली को मेरी उन सभी निजी तसवीरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो पेशेवर रूप से सेट पर काम करते समय लीक हो गई थीं. आप सभी ने जो किया है उसकी मैं वास्तव में सराहना करता हूं… हमेशा की तरह, धन्यवाद… आई लव यू !!”

Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates : KGF 2 के साथ दीवाली पर धमाका करेंगे यश! बिग बॉस 15 में दिख सकते हैं ‘राधे’ के विलेन

मोरोन इरोटिका फिल्म ‘365 डेज’ में गैंगस्टर मास्सिमो टोरिसेली की प्रमुख भूमिका निभाते हैं. अगली कड़ी में वह लौरा बील के रूप में सह-कलाकार अन्ना-मारिया के साथ फिर से जुड़ते हुए दिखाई देंगे. विवाद के बावजूद, फिल्म की अभूतपूर्व सफलता ने निर्माताओं को यह घोषणा करने के लिए प्रेरित किया कि तीसरी फिल्म पर काम चल रहा है.

फिल्म का सीक्वल लौरा के एक्सीडेंट के बाद शुरू होता है. युवती मास्सिमो से शादी करती है और उसके बच्चे की मां बन जाती है. हालाँकि, चीजें एक नया मोड़ लेती हैं जब उसे उसके पति के कट्टर प्रतिद्वंद्वी नाचो द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. नाटक के बीच, वह स्पष्ट रूप से अपने कैदी के लिए मिली जुली भावनाओं को विकसित करती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel