25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lock Upp: अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को कहा- I love you, फैंस बोले- अब साइशा का क्या होगा…

लॉक अप के आने वाले एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है. शो में अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी के सामने अपने दिल का इजहार करती दिखाई देंगी. वह सभी के सामने मुन्नवर को आई लव यू कहेंगी.

कंगना रनौत का शो लॉक अप (Lock Upp) दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. शो की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में आए दिन जहां लड़ाईयां होती है, वहीं दूसरी ओर अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच नजदिकियां बढ़ती दिखाई दे रही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते दिखाई देते हैं. फैंस दोनों को प्यार से मुंजाली कहते है.

आने वाले एपिसोड में अंजलि मुनव्वर फारूकी के सामने अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देंगी. इससे पहले, प्रतियोगी सायशा शिंदे ने भी शो में मुनव्वर के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था. ऑल्ट बालाजी की ओर से इस एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है.

इस वीडियो क्लिप में, अंजलि को मुनव्वर से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह शो के बाद दिल्ली में उनसे मिलने आएंगे. फिर वह पूछता है कि उसे दिल्ली क्यों आना चाहिए. अंजलि फिर उससे पूछती है “परशान हो गए?” मुनव्वर जवाब देता है कि वह लंबे समय से नाराज है और मजाक करता है कि वह उसके साथ है. अंजलि फिर हंसती है और कहती है कि उसे लंबे समय तक उसके साथ नहीं रहना है. वह फिर “आई लव यू” कहती है, जिस पर मुनव्वर शरमा जाता है.

दोनों की ये क्यूट सी कमेस्ट्री देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश है और जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार अंजलि ने बोल दिया आई लव यू…एक्सेप्ट कर लो इसका प्यार प्लीज’. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘Tik Toker और youtuber एक साथ नहीं हो सकते…आपकी जोड़ी नहीं चलेगी’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ टीआरपी के लिए नहीं है…सायशा शिंदे का क्या होगा.’

आपको बता दें कि इससे पहले जब अंकिता लोखंडे शो में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी, तो उन्होंने अंजलि और मुनव्वर को बताया कि कैसे फैंस उनकी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. उसने उन्हें उनकी तस्वीर के साथ एक मग भी खरीदा और उस पर उनके नाम का है.हैशटैग “#Munjali” छपा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें