15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Written Update : कृतिका की शादी से पहले करीना ने प्रीता का घर से बाहर निकाला! करण ने सबके सामने कही ये बात

Kundali Bhagya Written Update : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रीता का अक्षय को एक्सपोज करने का पूरा प्लान उस पर ही भारी पड़ जाता है. फिर से एक बार प्रीता झूठी साबित हो जाती है. करीना बुआ उससे काफी नाराज होती है औऱ कृतिका और अक्षय की शादी से दूर रहने के लिए कहती है.

Kundali Bhagya Written Update : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रीता का अक्षय को एक्सपोज करने का पूरा प्लान उस पर ही भारी पड़ जाता है. फिर से एक बार प्रीता झूठी साबित हो जाती है. करीना बुआ उससे काफी नाराज होती है औऱ कृतिका और अक्षय की शादी से दूर रहने के लिए कहती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करीना बुआ प्रीता का हाथ पकड़कर उसे लूथरा हाउस से बाहर निकालने लगती है. उसी वक्त करण आ जाता है और कहता ही कि वो इसे ऐसे बाहर नहीं निकाल सकती है. जिसके बाद करीना उसे सबकुछ बताती है. ये सब सुनकर शर्लिन भी आग में घी डालने का काम करती है और कहती है कि प्रीता जबतक यहां रहेगी कृतिका की शादी ढ़ग से नहीं हो पाएगी.

करण करीना बुआ से कहता है कि जिस तरह प्रीता को कृतिका की शादी खराब करने का हक नहीं है, उसी तरह उन्हें प्रीता का घर से निकालने का कोई हक नहीं है. प्रीता उसकी पत्नी है और उसकी बेइज्जती मतलब उसकी बेइज्जती है. ये सुनकर करीना के होश उड़ जाते है. इसके बाद करण प्रीता का हाथ पकड़कर घर के अंदर ले आता है.

इधर लूथरा हाउस में अक्षय और कृतिका की शादी की तैयारी शुरू हो जाती है. अक्षय दुल्हा बनकर घर आ जाता है. प्रीता की मां सरला भी आती है और अक्षय की मां से बात करती है. अक्षय की मां कहती है कि प्रीता उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. ये सुनकर सरला समझ जाती है कि अक्षय के प्लान में उसका परिवार भी शामिल है और प्रीता को बताती है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि करीना प्रीता की इस हरकत से काफी गुस्सा होती है और उसका हाथ पकड़कर उसे होटल से ले जाती है. इधर अक्षय की मां उसे थप्पड़ मारती है और कहती है कि अगर वो लोग आज वक्त पर नहीं आते तो वो पकड़ा जाता. अक्षय की सच्चाई उसके पूरे परिवार को मालूम है और उसके प्लान में शामिल है. उन्हें मालूम है कि रुचिका का एक बच्चा है औऱ जिसका पिता अक्षय है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel