10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Spoiler Alert : प्रीता ने पृथ्वी का डंडे से मारकर किया बुरा हाल, क्या भाई को मिलेगी पवन की मदद?

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. पवन ने पृथ्वी के लिए प्रीता को किडनैप करके रखा हुआ है. अब पृथ्वी को होश आ चुका है और वो प्रीता को देखकर काफी खुश है. पृथ्वी पवन को उसकी चाल की तारीफ करता है.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. पवन ने पृथ्वी के लिए प्रीता को किडनैप करके रखा हुआ है. अब पृथ्वी को होश आ चुका है और वो प्रीता को देखकर काफी खुश है. पृथ्वी पवन को उसकी चाल की तारीफ करता है.

प्रीता को पृथ्वी की सच्चाई पता चल जाती है औऱ वो उसपर काफी भड़क जाती है. प्रीता पृथ्वी से कहती है कि करण उसके बारे में सही बोलता था कि वो भरोसे के लायक नहीं है और अगर वो उसकी बात मान लेती तो ये दिन उसे नहीं देखना पड़ता. प्रीता की बातें सुनकर पृथ्वी गुस्सा हो जाता है और प्रीता को धक्का देकर बेड पर गिरा देता है. पृथ्वी प्रीता से कहता है कि अब वो सिर्फ उसका नाम लेगी. ये सुनकर प्रीता चौंक जाती है.

पृथ्वी की बातें सुन कर प्रीता उसे डंडे स मारने लगती है और उसे मार-मार कर बुरा हाल कर देती है. इधर पृथ्वी की आवाज सुनकर पवन उसकी मदद के लिए कमरे में आता है. वहीं, प्रीता दोनों को कमरे में बंद कर भाग जाती है, जिसके बाद वो जानकी के पास जाती है. जानकी प्रीता को बताती है कि अब उसे सबकुछ याद आ गया है कि शर्लिन और माहिरा ने उसे कई बार जान से मारने की कोशिश की है.

Also Read: शहनाज गिल का ऐसा दिलकश अंदाज देख फैंस फिदा, तारीफों से भरा कमेंट बॉक्स, वायरल VIDEO

जानकी प्रीता से कहती है कि पृथ्वी और शर्लिन के बीच कोई रिश्ता है. ये सुनकर प्रीता के होश उड़ जाते है. प्रीता कहती है वो कितनी बेवकूफ है जो ये सब समझ ही नहीं पाई. प्रीता कहती है वो अब उन सबको अच्छा सबक सिखायेंगी. इधर पृथ्वी की हालत देखकर पवन उसके मजे लेता है और कहता है अगर प्रीता का पति यहां होता तो उसकी इससे ज्यादा पिटाई होती. ये सुनकर पृथ्वी बौखला जाता है.

वहीं, प्रीता जानकी और सृष्टि को लेकर पवन के अड्डे से भागने लगती है. तभी वहां पवन अपने साथियों के साथ आ जाता है. इधर शर्लिन माहिरा से कहती है कि अब उसकी मदद सिर्फ उसकी मां ही कर सकती है. वो कहती है कि करीना बुआ और उसकी मां दोनों दोस्त है इसलिए उसे अब अपनी मां की मदद लेनी चाहिए. अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा की प्रीता पवन के अड्डे से भाग पाती है या नहीं.

Also Read: सपना चौधरी ने इस गाने पर किया धांसू डांस, बिल्कुल मिस ना करें ये VIDEO

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें