23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड क्रॉप टॉप में हिना खान का दिखा ऐसा अंदाज, फैंस बोले- ये लड़के आपको कितना पसंद करते हैं…

hina khan looks stunning in red crop top denim skirt latest photo viral on social media fans says this bud: टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं. उनका नाम टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में सबसे आगे था. हिना ने दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हासिल की है.

Hina Khan Photo : टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं. उनका नाम टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में सबसे आगे था. हिना ने दूसरी बार यह उपलब्ध‍ि हासिल की है. उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. अब एक्‍ट्रेस अपनी कुछ खूबसूरत तसवीरों से फैंस का दिल का धड़का रही है.

इन तसवीरों में हिना खान का लुक जबरदस्‍त नजर आ रहा हैं. लेटेस्ट शेयर की गई तसवीर में हिना खान रेड कलर के क्रॉप टॉप और ब्‍लू डेनिम शॉट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस टॉप में वाइट कलर के माइक्रो साइज हार्ट शेप का ओवरऑल प्रिंट था. उन्‍होंने ओपन हेयर और कानों में हूप्‍स के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर्ड इन फोटोज को यूजर्स से जमकर लाइक्स और तारीफें भी मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा,’ कोई इतना परफेक्‍ट कैसे हो सकता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हिना आप सुपरस्‍टार हो.’ एक और यूजर ने पूछा,’ ये लड़के आपको इतना पसंद क्‍यों करते हैं?’ एक और फैन ने लिखा,’ हमको तुम मिल गये सॉन्‍ग बहुत अच्‍छा है.’

Also Read: India Wali Maa: श्रीदेवी से प्रेरित है वंदना लालवानी का किरदार, जानें सीरियल का लेटेस्‍ट अपडेट

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) और एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) का नया गाना ‘हमको तुम मिल गए’ रिलीज हो चुका है. हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

बता दें कि हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनीं. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें