10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil sharma show की ‘भूरी’ का पूल में दिखा बोल्‍ड अंदाज, तो हिना खान की हॉट तसवीरों ने धड़काया दिल, Viral Photos

hina khan beach photo viral on internet toofani senior looks stunning and bold in these photos the kapil sharma show bhuri aka sumona chakravarti beach pics fans comments bud : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वो इनदिनों 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी के रोल में नजर आती हैं. सुमोना चक्रवर्ती रीयल लाईफ में बेहद बोल्‍ड और ग्‍लैमरस हैं

The Kapil sharma show bhuri aka Sumona Chakravarti bikini photo, hina khan bikini photo : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वो इनदिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी के रोल में नजर आती हैं. सुमोना चक्रवर्ती रीयल लाईफ में बेहद बोल्‍ड और ग्‍लैमरस हैं, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट बटोर ले जाती है. वहीं हिना खान भी अपने बिकनी लुक की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्‍त है.

सुमोना चक्रवर्ती की एक से बढ़कर एक तसवीर सोशल मीडिया पर मौजूद है. उनकी एक तसवीर ने इस साल जमकर सुर्खियां बटोरी जिसमें एक्‍ट्रेस रेड बिकनी में पूल में पोज देती दिखी थीं. सुमोना के बोल्‍ड और हॉट अंदाज ने फैंस को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस की ये तसवीर पर इसी साल मार्च की है, इसे अब तक 147,212 लाइक्‍स मिल चुके हैं. इस तसवीर में सुमोना का अंदाज देखने लायक है.

बता दें कि कपिल शर्मा की ‘भूरी’ यानी सुमोना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. कपिल शर्मा शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. सुमोना और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स में काम किया है. फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रही हैं. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है.

Also Read: शहनाज गिल ने 2020 में बोल्‍ड फोटोशूट से मचाया तहलका, इन 10 तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस…

वहीं, तूफानी सीनियर हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीर पोस्ट की थी. इस तसवीर में हिना खान समंदर किनारे रेत में इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं. ये तसवीरें इस साल मई 2020 की है और इसपर अबतक 386,202 लाइक्स आ चुके है. इन तसवीरों में वो ऑरेंज बिकनी में नजर आ रही हैं. हिना खान ओपन हेयर में बला की खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि हिना खान हाल ही में मालदीव से लौटी हैं. उन्‍होंने बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर इंट्री की थी. हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel