10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष लिंबाचिया ने की अपनी पत्नी भारती सिंह की इंसल्ट! गुस्से में कॉमेडी क्वीन ने फिर ऐसे दिया जवाब, VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, नोरा फतेही, गीता कपूर और रेमो डिसूजा दिख रहे है. हर्ष, भारती के बढ़े हुए वेट को लेकर उन्हें चिढ़ाते है.

Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa Video: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने जबरदस्त फनी पंच लाइन्स के लिए जानी जाती है. लोगों को कैसे हंसाना है, उन्हें बखूबी आता है. अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ इन दिनों वो कई शोज को होस्ट कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती और हर्ष की नोक-झोंक दिख रही है.

भारती सिंह का फनी वीडियो

दरअसल, भारती सिंह के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, नोरा फतेही, गीता कपूर और रेमो डिसूजा दिख रहे है. हर्ष, भारती के बढ़े हुए वेट को लेकर उन्हें चिढ़ाते है. हर्ष उससे कहते है, ‘बीन बैग जितना आरामदायक हो, उसका साथ पूरी जिंदगी नहीं होता है. जिसके बाद वो कहते है, मैंने मजाक में बोला है, है ना बेबी.’

हर्ष लिंबाचिया का ऐसे जवाब दिया भारती सिंह ने

हर्ष लिंबाचिया की बातें सुनकर भारती सिंह कहां चुप रहने वाली थी. कॉमेडी क्वीन इसक जवाब देते हुए कहती है, ‘इस बीन बैग पर बैठने के लिए लोग तरसते हैं…’. ये वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या रिप्लाई किया है भारती ने. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों हमेशा खुश रहो. एक और यूजर ने लिखा, सही बोला एकदम.

Also Read: करिश्मा तन्ना के बाद ‘ये मेरी लाइफ है’ फेम शमा सिकंदर लेंगी सात फेरे, बॉयफ्रेंड संग इस महीने करेगी शादी

स्टेज पर रो पड़ीं थी भारती सिंह

इन दिनों भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ‘हुनरबाज… देश की शान’ शो को होस्ट कर रहे है. कुछ दिन पहले ही एक प्रोमो वीडियो सामने आया था जिसमें भारती स्टेज पर ही रोने लगी थी. दरअसल, एक डांस क्रू ने उन दोनों की लव स्टोरी को बताते हुए डांस किया था. ये देखकर भारती भावुक हो जाती है. हर्ष भी इमोशनल हो गए थे.

मां बनने वाली है भारती सिंह

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. भारती मां बनने बाली है और उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है. एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि वो डिलीवरी के बाद दो महीने का ही ब्रेक लेगी और फिर काम पर वापस आ जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें