21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert : विराट की बात मानने से सई ने किया इनकार, पाखी और काकू इस बात से हुए हैरान

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert : सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में इन दिनों दर्शकों को हाई-ड्रामा वोल्डेज देखने को मिल रहा है. सई और विराट की शादी हो चुकी है औऱ वो उसे लेकर अपने घर आ चुका है. विराट के इस फैसले से घरवाले नाराज है. वहीं, पाखी भी काफी हैरान है.

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert : सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में इन दिनों दर्शकों को हाई-ड्रामा वोल्डेज देखने को मिल रहा है. सई और विराट की शादी हो चुकी है औऱ वो उसे लेकर अपने घर आ चुका है. विराट के इस फैसले से घरवाले नाराज है. वहीं, पाखी भी काफी हैरान है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घरवाले मना कर देते है कि विराट औऱ सई की शादी की तैयारी नहीं होगी. विराट की मां कहती है कि शादी की तैयारी होगी औऱ सारी रस्में भी. करिश्मा ये सुनकर थोड़ी अपसेट हो जाती है. इधर विराट की मां सबको मना लेती है, जिसके बाद सारी तैयारी होने लगती है.

सई विराट औऱ पाखी की बातें सुन लेती है, जिसमें विराट उसे सई का ख्याल रखने और गाइड करने के लिए कहता है. सई ये सारी बातें छुपकर सुन लेती है. पाखी विराट से पूछती है अब उसके जिंदगी में क्या जगह है. विराट बात बदलने की कोशिश करता है, लेकिन पाखी उस सवाल पर अड़ी रहती है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : काव्या के घर पहुंचा वनराज, तो बा ने अनुपमा से कह दी ये बात, आने वाला है दिलचस्प मोड़

विराट सई से कहता है कि वो उसे एक तोहफा देने वाला है. वो कहता है कि जल्द ही पीएमटी के रिजल्ट आने वाले है औऱ उसका एडमिशन वो नागपुर के अच्छे कॉलेज में करा देगा. वो कहता है कि पाखी भी तुम्हारी पढ़ाई में मदद कर देगी. इसपर पाखी कहती है कि क्या पाखी डॉक्टर है क्या. साथ ही वो कहती है कि आपको और कोई नहीं मिला मुझे गाइड करने के लिए. ये सुनकर काकू और पाखी चौंक जाती है.

वहीं, ये सब सुनकर पाखी की मां बहुत खुश होती है. क्या पाखी औऱ सई के बीच सब कुछ ठीक होगा. काकू सई को विराट की पत्नी के रूप में मानती है या नहीं, ये तो आनेवाला एपिसोड ही बताएगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें