17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: विराट-जगताप के बीच हुई लड़ाई, सई से मांफी मांगने के लिए हुआ मजबूर

'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जगताप, सई से शादी करने पर अड़ जाता है. जिसके बाद विराट जगताप से लड़ाई करता है. वह कहता है कि उसे अपनी गलती के लिए सई से माफी मांगनी होगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए कापी मजेदार होने वाला है. शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत जगताप की ओर से वीडियो मेसेज के माध्यम से चव्हाण परिवार को धमकी देने से होती है. उसका कहना है कि अगर सईं ने उससे शादी नहीं की तो वह परिवार को परेशान करता रहेगा. वीडियो देखकर सम्राट गुस्से से आग बबूला हो जाता है और सईं को पुलिस स्टेशन ले जाता है. विराट सईं को सांत्वना देता है और कहता है कि वह जगताप से निपटेगा. दूसरी ओर जगताप शांत हो जाता है और सई के आने का इंतजार करता है.

विराट जगताप की लड़ाई

विराट जगताप से मामले को सुलझाने के लिए उसे घर जाता है. बाद में उसे लड़ाई के लिए चुनौती देता है. फिर दोनों एक काफी हाथपाई होती है. विराट जगताप को हथकड़ी लगाता हैं और चव्हाण हाउस ले जाता हैं. विराट कहता है कि अगर वह गिरफ्तार होने से बचना चाहता है तो उसे सई से माफी मांगनी होगी. वहीं जगताप ऐसा करने से मना कर देता है और सई के साथ दुर्व्यवहार करता रहता है. यह सब देखकर विराट जगताप को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है और सई से माफी मांगने के लिए ब्लैकमेल करता है. जगताप के लोगों के साथ डीआईजी वहां पहुंच जाते हैं और विराट को रुकने के लिए कहते हैं.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई से शादी करने पर अड़ा जगताप,घूस लेने के आरोप में विराट पहुंचा जेल
डीआइजी ने विराट को दी चेतावनी

डीआईजी विराट को चेतावनी देते हैं और उसे लड़ाई के लिए जगताप से माफी मांगने को कहते हैं. पहले तो विराट विरोध करते हैं, लेकिन फिर आगे का सोचकर माफी मांगते हैं. बाद में, जगताप दूल्हे के रूप में तैयार हो जाता है और चव्हाण निवास में प्रवेश करता है. वह साई के साथ बुरा व्यवहार करता है और उसे उससे शादी करने के लिए मजबूर करता है. एपिसोड के अंत में, सईं जगताप के बुरे व्यवहार के लिए उसे सुनाती है. इसी बीत मानसी बीमार पड़ जाती है, पाखी उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश करती है, लेकिन जगताप उन्हें रोक देता है और उन्हें जाने नहीं देता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें