22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mia Khalifa ने अपने बॉयफ्रेंड से कर ली है शादी! वायरल हो रहा VIDEO

Mia Khalifa ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड सैंडबर्ग के साथ दिख रही हैं.

हाल ही में एक्स एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने अपनी शादी की टलने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. लेकिन अब उनके एक पोस्ट से उनकी शादी होने की खबर मिल रही है. मिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड सैंडबर्ग के साथ दिख रही हैं.

Also Read: #AsKSRK: शाहरुख खान से दिल खोलकर फैंस ने किये सवाल, तो किंग खान ने दिये यूं जवाब

दरअसल, मिया ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, मेरे पति जो कि एक अहम कर्मचारी हैं वह छुट्टी के दिन मेरे साथ ऐसे हैंगआउट कर रहे हैं. इस वीडियो में मिया बाथरोब पहनी हुई नजर आ रही हैं जबकि रॉबर्ट सोफे पर सोए हुए हैं.

View this post on Instagram

At least one of us isn’t useless @robertsandberg 🥰

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

मिया के इस पोस्ट के बाद से फैंस कयास लगा रहे है कि मिया ने सैंडबर्ग से शादी कर ली है. वहीं, इससे पहले ईस्टर पर भी मिया ने रॉबर्ट के साथ एक तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ‘सैंडबर्ग की तरफ से इस लॉकडाउन में हैप्पी ईस्टर. ये तसवीर कल की है’.

इस साल मार्च में मिया खलीफा ने बॉयफ्रेंड सैंडबर्ग संग अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि सैंडबर्ग ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके लिए वे तैयार थी. उन्होंने इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी थी. सैंडबर्ग मूल रूप से स्वीडन के रहने वाले हैं. उन्होंने मिया को पिछले साल मार्च में शिकागो में चल रहे एक स्पोर्ट्स शो के दौरान प्रपोज किया था.

मिया खलीफा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले फरवरी 2011 में उन्होंने अपने हाई-स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी. दोनों 2014 में अलग हो गए और फिर 2016 में उनका तलाक हो गया था. 2014 से लेकर 2015 के बीच वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं.

बता दें कि मिया ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी को पोस्टपोन करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उनकी शादी जून 2020 में होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण दुनिया में फैली तबाही को देखते हुए उन्होंने अपनी शादी टाल दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें