22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood News: शुभांगी अत्रे से लेकर करण कुंद्रा तक, ये स्टार्स बन सकते हैं बिग बॉस 16 का हिस्सा

Bollywood News LIVE Updates: बॉलीवुड के गलियारों में आज काफी कुछ हुआ. एक तरफ जहां आज साउथ सुरपस्टार विजय देवरकोंडा ने लाइगर फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ रहे हैं.

लाइव अपडेट

ये स्टार्स होंगे बिग बॉस 16 का हिस्सा

बिग बॉस 16 एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ रहा है. शो को हर साल की तरह सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है. अब खबर है कि फैसल शेख, करण कुंद्रा, शुभांगी अत्रे, फहमान खान, टीना दत्ता, नुसरत जहां, जन्नत जुबैर, निशा पांडे जैसे स्टार्स शो का हिस्सा हो सकते हैं.

Hush Hush trailer

तुषार कपूर की ‘मारीच'

तुषार कपूर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म ‘मारीच' नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘मारीच' ध्रुव लाठेर द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है. एक निर्माता के रूप में ‘लक्ष्मी' के बाद ‘मारीच' मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं.

बिग बॉस का नया प्रोमो आया सामने

Plan A Plan B का ट्रेलर रिलीज

आलिया भट्ट ने खास शख्स के साथ शेयर की तसवीर

आलिया भट्ट ने लेटेस्ट तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो अपने पति रणबीर कपूर के साथ दिख रही है. ये तसवीर उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म से ली है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, शिवा और ईशा. तसवीर पर यूजर्स लाइक्स की बरसात कर रहे है.

काजोल और अजय देवगन ने बेटे युग को स्पेशन तरीके से बर्थडे किया विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन का बेटा युग आज अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में कपल ने अपने बेटे को एक स्पेशल पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया है. अपने इंस्टाग्राम पर काजोल ने एक तस्वीर पोस्ट कीं है. जिसमें वो युग को गले लगाते दिख रही हैं. तस्वीर में काजोल ने ब्राउन कलर का आउटफिट, क्रीम शॉल, कैप और डार्क सनग्लासेज पहनी हुई दिखाई दे रहीं हैं. युग ग्रे शर्ट पहने हुए दिख रहें हैं.

Emergency में विशाख नायर बनेंगे संजय गांधी, सामने आया उनका फर्स्ट लुक

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी में अभिनेता विशाख नायर संजय गांधी, राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने फिल्म में उनके फर्स्ट लुक की एक झलक भी दी. कंगना ने संजय के मशहूर ब्रॉड-रिम वाले चश्मे और सफेद पोशाक पहने हुए विशाक का एक पोस्टर साझा किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "प्रतिभा के पावरहाउस @nair.visak को #संजय गांधी के रूप में प्रस्तुत करना, संजय इंदिरा की आत्मा थे ... पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई प्रशंसकों ने इसे "आश्चर्यजनक" कहा। एक यूजर ने लिखा, 'ये तो कमाल है.

आरती सिंह ने कम किया 5 किलो वजन

आरती सिंह ने एक नया पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपना शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. एक्ट्रेस ने 18 दिनों में 5 किलो वजन कम किया है. वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने इसे कैप्शन दिया, "18 दिन। 71.21 से (से) 66.84….हार नहीं." वीडियो में, उन्होंने कई अभ्यास किए, कुछ अपने ट्रेनर की मदद से. वीडियो की शुरुआत आरती के वजन को 71.21 दिखाने के पैमाने से हुई और अंत में उसका लगभग पांच किलोग्राम वजन कम हुआ. वेट कम करने के लिए उन्होंने वजन उठाया, डेडलिफ्ट किया, और अन्य अभ्यासों के बीच क्रंच किया.

जेठालाल के फैंस हुए परेशान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के चहीते शो में से एक है. इस शो से बीते दिनों कई बड़े-बड़े चेहरे गायब हुए. इसमें तारक मेहता, टप्पू और जेठालाल का नाम शामिल है. जहां अब शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ लेने वाले है. ऐसे में अब फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं जेठालाल भी गायब तो नहीं हो जाएगा. फैंस ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ, तो तारक मेहता देखना बंद कर देंगे.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की मिरर सेल्फी

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स में अपने घर से एक स्टाइलिश मिरर सेल्फी शेयर की है. फोटो में एक्टर को ब्राउन और व्हाइट कलर के ड्रेस में देखा गया है. पीसी की फोटोज में देखा जा सकता है कि आसपास कई सारे ट्रॉली बैग रखे हुए है. उनके पीछे प्रियंका का बेडरूम भी नजर आया. पलंग के बगल में कांच की एक बड़ी खिड़की से पहाड़ियों का नजारा दिख रहा था. फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "Mondayvibes."

विजय देवरकोंडा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

साउथ सुरपस्टार विजय देवरकोंडा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में एक्टर की फिल्म लाइगर रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. अब एक्टर ने फिल्म की बड़ी फ्लॉप के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने SIIMA अवार्ड्स 2022 लुक की पूरी झलक देते हुए एक शानदार तस्वीर साझा की. अभिनेता ने इंडो-वेस्टर्न जोधपुरी स्टाइल सूट पहना था. उन्होंने इसे क्लासी लेदर शूज के साथ टीमअप किया था, उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने लिखा, "सिंगल प्लेयर."

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें