10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘Arjun Reddy’ की एक्‍ट्रेस ने सिनेमैटोग्राफर श्‍याम नायडू पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

cinematographer shyam k naidu arrested arjun reddy actress sai sudha files cheating case : 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की अभिनेत्री सई सुधा (Sai Sudha) की शिकायत के बाद पुलिस ने तेलुगु फिल्म इंडस्‍ट्री के जानेमाने सिनेमैटोग्राफर श्याम के नायडू (Shyam K Naidu) को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तृत जांच के लिए वह हिरासत में है.

‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) की अभिनेत्री सई सुधा (Sai Sudha) की शिकायत के बाद पुलिस ने तेलुगु फिल्म इंडस्‍ट्री के जानेमाने सिनेमैटोग्राफर श्याम के नायडू (Shyam K Naidu) को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तृत जांच के लिए वह हिरासत में है. बता दें कि वहीं सई सुधा ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की एंट्री सीन में छोटी सी भूमिका में नजर आई थी.

खबरों के अनुसार, साई सुधा ने श्याम के खिलाफ हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्‍होंने उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, इस वादे के साथ कि वह उससे शादी करेंगे. लेकिन बाद में उन्‍होंने शादी से इंकार कर दिया. अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को मामला दर्ज किया और एक दिन बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

श्याम के नायडू, जूनियर एनटीआर स्टारर ‘टेम्पर’, महेश बाबू की ‘पोकिरी’ और अल्लू अर्जुन की फिल्‍म जुलायी जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह फिल्‍म ‘बिजनेसमैन’ के लिए भी बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफर नोमिनेट हो चुके हैं. श्‍याम नायडू प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर छोटा के. नायडू के भाई हैं. वह तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्‍ट्री में अपने काम के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

Also Read: 22 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई ये टीवी अभिनेत्री, सड़क दुर्घटना में मौत

बता दें कि 2017 में श्याम के नायडू हैदराबाद ड्रग रैकेट में शामिल होने के कारण सुर्खियों में आए थे. विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा उन्हें आरोपियों के साथ कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई थी. उनके अलावा तेलुगु फिल्म इंडस्‍ट्री के 12 अन्य हस्तियों से कुछ साल पहले सनसनीखेज रैकेट के संबंध में पूछताछ की गई थी.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने पुंजागुट्टा के एसीपी तिरुपतिनाथने के हवाले से लिखी रिपोर्ट में कहा है कि,’ बुधवार सुबह, एक फिल्म कलाकार ने सिनेमैटोग्राफर श्याम के नायडू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया कि श्याम ने शादी के वादे के साथ उसका शोषण किया है लेकिन अब शादी से मना कर रहा है. वर्तमान में हम आगे की जांच कर रहे हैं.’

खबरों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि श्याम और अभिनेत्री पिछले छह महीने से अधिक समय तक एक साथ रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में रिश्ते में खटास आ गई.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel