28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Meri Doriyaann में CID के इस एक्टर ने ली दमदार एंट्री, अंगद-साहिबा की जिंदगी में आएगा नया तूफान,जानें नाम

सीरियल तेरी मेरी डोरियां सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. तेरी मेरी डोरियां 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद टीवी पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं.

Teri Meri Doriyaann New Entry: सीरियल तेरी मेरी डोरियां इस साल स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. शो में विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. विजयेंद्र ने अंगद और हिमांशी साहिबा के रोल में दिख रही है. शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और पिछले हफ्ते रूपाली गांगुली की अनुपमा को मात देने में सफल रहा. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है और आने वाले एपिसोड में कई राज खुलेंगे. कुछ दिन पहले रोमी ने साहिबा को किडनैप कर लिया था. वहीं, सबको लग रहा था कि साहिबा की मौत हो गई है. उसकी मौत का जिम्मेदार अगंद को माना गया था और पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था. हालांकि अंगद जेल से भाग गया था और साहिबा को रोमी की कैद से छुड़ाकर ले आया था. शो को लेकर नया अपडेट आया है, जिसे फैंस जरूर जानना चाहेंगे.

तेरी मेरी डोरियां में हृषिकेश पांडे की एंट्री

कॉकरो एंटरटेनमेंट और शाइका फिल्म्स द्वारा निर्मित तेरी मेरी डोरियां सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. इसके अलावा आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. तेरी मेरी डोरियां ‘गुम है किसी के प्यार में’ के बाद टीवी पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. रोमी के बाद सीरियल में सीआईडी फेम हृषिकेश पांडे की एंट्री हुई है. सीरियल में हृषिकेश यश बावेजा के रोल में है और जसलीन के पूर्व पति बने है.

हृषिकेश पांडे ने कही ये बात

ईटाइम्स से बातचीत में हृषिकेश पांडे ने तेरी मेरी डोरियां में अपनी एंट्री कंफर्म की है. उन्होंने कहा, “मैं पहले भी यहां कुछ लोगों को जानता था और उनके साथ काम कर चुका हूं और नए लोगों का बहुत स्वागत है. मैं अपने किरदार से बहुत अच्छे से जुड़ पाता हूं. मैं केवल वही भूमिकाएं करता हूं जो मुझे उत्साहित करती हैं और जिनसे मैं आसानी से जुड़ सकता हूं.” वहीं, जसलीन संग सीरियल में लव एंगल को लेकर एक्टर ने कहा, “दर्शकों को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कहानी कैसे आगे बढ़ती हैय उन्हें एक परिपक्व प्रेम कहानी देखने को मिल सकती हैय मैं इसे शूट करना पसंद करूंगा क्योंकि किशोर प्रेम कहानियां स्क्रीन पर बहुत आम हैं. एक परिपक्व रोमांस दुर्लभ है और अगर ऐसा होता है तो मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.”

https://www.instagram.com/p/CzP6e5LPAhp/?hl=en

तेरी मेरी डोरियां में गैरी की होगी वापसी

तेरी मेरी डोरियां में गैरी यानी तुषार डेम्बला की वापसी को लेकर हिमांशी पाराशर ने इंडिया फोरम संग इंटरव्यू में कहा कि, “मैं क्या कह सकती हूं? ईमानदारी से कहूं तो मैंने कई बातें सुनी हैं. जब गैरी के किरदार को मृत घोषित कर दिया गया था तो उसका चेहरा सामने नहीं आया था. अगर वह वापसी करता है तो क्या होगा? अगर वह नहीं लौट रहा होता तो उसका चेहरा दिखा देते. हालांकि, यह अंततः रचनात्मक निर्णयों तक ही सीमित रहता है. अगर ऐसा होता है, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वापस लौटेंगे, ताकि हम फिर से साथ काम कर सकें.”

Also Read: 10 दिन पहले आई इस वेब सीरीज ने मिर्जापुर और पंचायत को चटाई धूल, IMDB पर मिली इतनी रेटिंग

तेरी मेरी डोरियां में साहिबा लेगी अंगद से तलाक

तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जाएगा कि साहिबा, अंगद को तलाक देने के लिए मान जाती है. जब साहिबा तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने वाली होती है, तभी अकाल साहिबा को रुकने के लिए कहता है. अकाल कहता है कि मनबीर साहिबा को तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती, लेकिन मनबीर ने जवाब देते हुए कहा कि अगर साहिबा और अंगद की जबरदस्ती शादी हो सकती है तो उन्हें भी तलाक देना होगा. वहीं, अंगद साहिबा को गले लगाते हुए याद करता है और समझता है कि साहिबा उससे प्यार करती है, लेकिन भ्रमित हो जाता है क्योंकि साहिबा को लगता है कि वह सीरत को पसंद करता है और इसलिए उससे बात करने का फैसला करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें