31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Meri Doriyaann: गैरी के शो में वापसी को लेकर साहिबा ने तोड़ी चुप्पी, बोली- अगर वह नहीं लौट रहा होता तो…

विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर स्टारर तेरी मेरी डोरियां में तुषार डेम्बला ने गौरी का किरदार प्ले किया है. गैरी एक स्वार्थी आदमी है जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकता है. गैरी की शादी साहिबा की बड़ी बहन सीरत से हुई है.

Teri Meri Doriyaann Update: सीरियल तेरी मेरी डोरियां इस साल जनवरी में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था और बहुत कम समय में ही इसने लोकप्रियता हासिल कर ली. शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया है कि गैरी की मौत हो गई है. इस हादसे से पूरा परिवार टूट गया है. हालांकि मेकर्स ने पूरे डेथ ट्रैक के दौरान गैरी का चेहरा नहीं दिखाया. जिससे फैंस कयास लगा रहे है कि उसकी दोबारा वापसी हो सकती है. शो में गोरी का किरदार तुषार डेम्बला ने निभाया है. हालांकि शो में उनकी दोबारा एंट्री होगी या नहीं, ये फैंस जानना चाहते है. इस बारे में साहिबा कौर का रोल निभाने वाली हिमांशी पाराशर ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए आपको बताते है कि एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा.

तेरी मेरी डोरियां में गैरी की होगी वापसी

विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर स्टारर तेरी मेरी डोरियां में तुषार डेम्बला ने गौरी का किरदार प्ले किया है. गैरी एक स्वार्थी आदमी है जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकता है. गैरी की शादी साहिबा की बड़ी बहन सीरत से हुई है. हाल ही में मेकर्स ने शो में गैरी के किरदार की मौत करवा दी. हालांकि मेकर्स ने पूरे डेथ ट्रैक के दौरान गैरी का चेहरा नहीं दिखाया, जिससे चरित्र की वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गईं. हिमांशी पाराशर ने हाल ही में इंडिया फ़ोरम से एक इंटरव्यू में इस पर कहा कि, “मैं क्या कह सकती हूं? ईमानदारी से कहूं तो मैंने कई बातें सुनी हैं. जब गैरी के किरदार को मृत घोषित कर दिया गया था तो उसका चेहरा सामने नहीं आया था. अगर वह वापसी करता है तो क्या होगा?”

हिमांशी पाराशर ने कही ये बात

हिमांशी पाराशर ने आगे कहा कि, अज्ञात पहचान के कारण एक महत्वपूर्ण मोड़ की भी चर्चा है. अगर वह नहीं लौट रहा होता तो उसका चेहरा दिखा देते. हालांकि, यह अंततः रचनात्मक निर्णयों तक ही सीमित रहता है. अगर ऐसा होता है, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वापस लौटेंगे, ताकि हम फिर से साथ काम कर सकें.” एक्ट्रेस की बातों से तो इतना तय है कि गैरी की वापसी शो में होगी. अब उनकी वापसी कब और कैसे होगी, ये तो मेकर्स ही तय कर सकते है. फिलहाल इस ट्विस्ट का फैंस को इंतजार करना होगा.

Also Read: Akshay Kumar: माथे पर चंदन लगाए और भगवा पहने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए एक्टर, साथ दिखा ये शख्स

तेरी मेरी डोरियां में क्या दिखाया जाएगा

वहीं, तेरी मेरी डोरियां के आज के एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि साहिबा, अगंद से नाराज है. इंदर साहिबा से कहता है कि वे जानते हैं कि उसके और अंगद के बीच कुछ गलतफहमी है और जब अंगद ने बताया कि गलतफहमी दूर हो गई है, तो वह घर क्यों छोड़ना चाहती है. साहिबा कहती है ये बात उसे अंगद से पूछनी चाहिए. साहिबा कहती है कि अंगद ने उसके लिए जो किया वो सब झूठ और दिखावा था. अंगद उससे अकेले में बात करने के लिए कहता है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनती. अंगद सोचता है कि वो सीरत वाली बात पर अभी भी नाराज है. सीरत जान जाती है कि उसने उसे प्रपोज करते हुए सुन लिया था. साहिबा कहती है उसका दर्द कोई नहीं समझ सकता. अंगद कहता है कि अगर उसे कोई दिक्कत है तो उन्हें अकेले में उनसे बात करनी चाहिए, सबके सामने नहीं. साहिबा कहती है कि उसने उसके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा. साहिबा कहती है कि वह किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगी. अंगद कहता है कि उसके पास साहिबा के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है, उसे जो करना है करने दो.

Also Read: Anand Mahindra हुए जवान के फैन, शाहरुख खान को बताया नेचुरल रिसोर्स, किंग खान ने किया दिल छूने वाला रिप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें