30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

No Entry 2 में बोनी कपूर ने नहीं किया भाई अनिल को कास्ट, दोनों के बीच बातचीत हुई बंद

No Entry 2: अनिल कपूर अपने बड़े भाई बोनी कपूर से नो एंट्री सीक्वल की कास्टिंग को लेकर नाराज हैं. निर्माता ने खुलासा किया है कि अनिल सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से, "कोई जगह नहीं" थी.

No Entry 2: नो एंट्री 2 की कास्टिंग को लेकर अनिल कपूर कथित तौर पर अपने बड़े भाई बोनी कपूर से नाराज हैं. जी हां आपने सही पढ़ा. अब, निर्माता ने खुलासा किया है कि अनिल ने सीक्वल में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन दुर्भाग्य से, उनके लिए ‘कोई जगह नहीं थी’. दरअसल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल थे. अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपनी पत्नी से छुपाकर बाहर अफेयर चलाते हैं.


अनिल कपूर और बोनी के रिश्ते में आई खट्टास
‘नो एंट्री’ के सीक्वल के लिए कास्टिंग की जानकारी ऑनलाइन लीक होने के बाद से अनिल कपूर के अपने भाई के साथ रिश्ता खराब हो गया. बोनी कपूर ने खुलासा किया कि इससे पहले कि वह अपने भाई अनिल को नो एंट्री 2 की कास्टिंग को लेकर कुछ बोल पाते, खबर ऑनलाइन लीक हो गई. इस बात से अनिल काफी दुखी हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं.

Read Also- Sridevi की मौत कैसे हुई? 5 साल बाद बोनी कपूर ने बताया पूरा सच, बोले-अच्छी दिखने के लिए भूखी रहती थी, कई बार…


बोनी कपूर ने भाई अनिल को लेकर कही ये बात
बोनी कपूर ने जूम से बात करते हुए बताया कि अनिल ने फिल्म में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन स्क्रिप्ट कुछ ऐसी थी कि वह इसमें फिट नहीं हो पा रहे थे. उन्होंने बताया कि “इससे पहले कि मैं अपने भाई अनिल को नो एंट्री सीक्वल और इसमें शामिल कलाकारों के बारे में बता पाता, वह गुस्सा हो गए, क्योंकि खबर पहले ही लीक हो गई थी.


नो-एंट्री के एक्टर्स को लेकर क्या बोले बोनी कपूर
यह समझाते हुए कि उन्होंने नए कलाकारों को क्यों चुना, बोनी ने कहा, “वरुण और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं. उनकी केमिस्ट्री कहानी में सामने आ सकती है, और दिलजीत की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. मैं इसे आज के समय में मजेदार बनाना चाहता था. इसीलिए मैंने यह कास्टिंग की. इस प्रक्रिया में, मेरा भाई अभी भी ठीक से बात नहीं कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह सब जल्द ही सुलझ जाएगा. देखते हैं आगे क्या होता है.” बोनी कपूर वर्तमान में अपने प्रोडक्शन की फिल्म मैदान की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन हैं. इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, बोनी ने खुशी व्यक्त की है कि फिल्म को आखिरकार कोविड-19 महामारी के कारण कई देरी के बाद रिलीज मिल रही है.

Read Also- Anil Kapoor का नाम, आवाज और इमेज इस्तेमाल की तो होगी मुश्किल… दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें