KRK on Bholaa Collection: खुद को फिल्म क्रिटिक्स बतानेवाले केआरके उर्फ कमाल राशिद खान अपने टवीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म भोला पर निशाना साधा है. इससे पहले उन्होंने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की थी. अब उन्होंने भोला की एडवांस बुकिंग को लेकर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के रिव्यू का भी मजाक उड़ाया है. केआरके ने यह भी बताया है कि फिल्म लाइफटाइम कितना बिजनेस करेगी.
भोला को लेकर केआरके ने कही ये बात
केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, ''बहुत खूब! अब समोसा आलोचक भी एडवांस बुकिंग की समीक्षा कर रहे हैं. क्या शानदार समय आया है? पीआरओ पराग देसाई ने #भोला के बारे में सकारात्मक बातें कहने और 4* रेटिंग देने के लिए सभी समोसा आलोचकों के अकाउंट में लगभग 1 करोड़ रुपये वितरित किए हैं.'' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''फिल्म भोला के पास अच्छा कारोबार करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 3 सप्ताह का ओपन मार्केट है. अगर फिल्म एवरेज भी रही तो 200 करोड़ का बिजनेस करेगी. फिल्म खराब है, फिर भी यह 100Cr+ का बिजनेस करेगी.
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन की भोला अपने ट्रेलर से लेकर पोस्टर और गानों को लेकर वाहवाही बटोर रही है. एक्टर ने हाल ही में इसका बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस फिल्म में अजय ना केवल एक्टिंग कर रहे हैं उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. उनके अलावा तब्बू और दीपक डोबरियाल भी फिल्म में अपने एक्शन से फैंस को चौंकानेवाले हैं. दीपक अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस फिल्म में विलेन का का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.