मुंबई: बीते दिनों की अदाकारा गीता कपूर का बेटा उन्हें अस्पताल में छोड़ फरार हो गया था. एक माह से अस्पताल में रह रहीं गीता अब घर जाना चाहती हैं. ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ में अभिनय करने वाली गीता का इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि गीता उनके परिवार के किसी सदस्य के अस्पताल न पहुंचने से काफी दुखी हैं और लगातार मीडिया से मिल रही तवज्जो ने उन्हें उलझन में डाल दिया है.
मुंबई के गोरेगांव स्थित ‘एसआरवी’ अस्पताल में 58 वर्षीय गीता को घटते बढते रक्तचाप की शिकायत के चलते 21 अप्रैल को उसके बेटे ने भर्ती करवाया गया था. इसके बाद वह एटीएम से पैसे निकालने के बहाने अस्पताल से गया और फिर वापस नहीं लौटा.
‘एसआरवी’ अस्पताल के डॉक्टर दीपेंद्र त्रिपाठी ने कहा, ‘मीडिया जगत के कई लोग यहां पहुंचे. इससे वह थोडी डर गईं और रोने लगीं. उन्हें लगता है कि लोग उनसे मिलने आ रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें घर नहीं ले जा रहा.’ बॉलीवुड निर्माता रमेश तौरानी और अशोक पंडित गीता के अस्पताल के बिल देने के लिए आगे आए.
पंडित ने कहा कि वह गीता के लिए वृद्ध आश्रम की तलाश भी कर रहे हैं. त्रिपाठी के अनुसार अभिनेत्री को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन उनके पास कोई ठिकाना नहीं है.
फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकीं गीता कपूर पेशे से कोरियोग्राफर हैं. एक समय वे भारतीय सिनेमा का जाना-माना चेहरा थी. बीते जमाने की अदाकारा गीता कपूर ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. गीता की चर्चित फिल्म ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे.