नयी दिल्ली: करीना कपूर को फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी बहन करिश्मा के जैसी लगती है. वह जब तमन्ना को देखतीं हैं तो उन्हें अपनी बहन करिश्मा याद आ जाती है. गौरतलब है कि तमन्ना करीना के पति सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हमशक्ल’ में दिखाई देंगी.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मॉरीशस में चल रही है. करीना अपने पति सैफ अली खान से मिलने मॉरीशस गई थीं जहाँ उनकी तमन्ना मुलाकात तमन्ना से हुई. तमन्ना से मिलने पर करीना ने उनसे कहा कि तुमने तो मुझे मेरी बहन लोलो की याद दिला दी. तुम बिल्कुल लोलो (करिश्मा कपूर) की तरह लग रही हो.