मुंबई: ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘शादी के साइड इफ्केट्स’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके फरहान अख्तर और इमरान खान एक साथ नजर आ सकते हैं. खबर है कि करण जौहर दो भाईयों पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने इन दोनों से बात की है.
इस फिल्म में फरहान अख्तर और इमरान खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. फिल्म में इमरान और फरहान लेखक का किरदार निभाते नजर आएंगे जो हिल स्टेशन पर रहते हैं. चर्चा है कि इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करेंगी. शकुन इसके पहले इमरान को लेकर ‘एक मै और एक तू’ बना चुकी हैं. वहीं वह फरहान अख्तर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर ‘डॉन’ में काम कर चुकी हैं.